सहरसा:बिहार के सहरसा में तीन नाबालिग लड़कियों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. तीनों लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार लड़की की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह हैरान करने वाली घटना पतरघट थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.
खेत में छिपकर खाया जहरः जानकारी के अनुसार तीनों लड़की ने रविवार की दोपहर परिजन से छिपकर खेत गयी और जहर खा लिया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में तीनों को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर में तीनों भर्ती है.
फोटो वायरल करने का आरोपः घटना के बारे में लड़की के मां, पिता और खुद लड़की ने ही गांव के युवक पर गंभीर आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि गांव के ही तीन युवक ने मिलकर उसका फोटा अश्लील गाना के साथ लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वह फोटो वायरल हो गया है, इसलिए वह परेशान थी. परिजनों के डर से उसने इस तरह का कदम उठाया.
तनाव में थी तीनों लड़कीः जहर खाने वाली लड़की ने बताया कि उसी के गांव के तीन युवक ने उसका फोटा वायरल किया है. बताया कि उसकी आंटी के फेसबुक एकाउंट से फोटो ले लिया और भोजपुरी अश्लील गाना लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व ही फोटो वायरल कर दिया जिससे तीनों लड़की तनाव में आ गयी और जहर खाकर आत्महत्या करने का फैसला ली.
अलग-अलग परिवार से है तीनों लड़कीः तीनों लड़की अलग-अलग परिवार से है. तीनों रविवार को एक साथ खेत गयी थी. वहीं तीनों ने एक साथ जहर खा लिया और घर आ गयी. कुछ देर के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, इस घटना में पतरघट थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी तीनों आरोपी पंजाब में बताए जा रहे हैं. तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
"तीन लड़कियों द्वारा जहर खा लेने का मामला सामने आया है. तीन लड़की में से एक लड़की के नाम में RDX जोड़कर एक फेक फेसबुक पर आईडी बनाकर लड़की का फोटो के साथ भोजपुरी एडल्ट सॉन्ग डाला गया था. परेशान होकर लड़कियों द्वारा खेत में जाकर जहर खाया गया था. पुलिस आवेदन मिलने के उपरांत अग्रिम करवाई करेगी. फिलहाल सभी लड़के अभी पंजाब में हैं."- आलोक कुमार, SDPO
यह भी पढ़ेंःराशन मांगने पर डीलर ने मां-बेटे को बेरहमी से पीटा, तीन महीने से नहीं दे रहा था अनाज - Dealer bullying in Saharsa