बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के 'निशाने' से 'फायरिंग रेंज' में आ गए चिराग पासवान! 3 नहीं, बल्कि 4 फैमिली मेंबर बने थे एक साथ सांसद - CHIRAG PASWAN

'एक परिवार से तीन सांसद' के बहाने पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा लेकिन चिराग पासवान भी फायरिंग रेंज में आ गए हैं.

CHIRAG PASWAN
2019 में चिराग पासवान के परिवार के 3 सदस्य सांसद बने (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2025, 2:09 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 2:32 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर 'परिवारवाद' के बहाने जोरदार हमला बोला. उन्होंने इस बात को लेकर भी निशाना साधा कि कैसे एक ही परिवार के तीन सदस्य एक साथ सांसद हैं. पीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कभी किसी एससी-एसटी परिवार के तीन सदस्य एक साथ सांसद बने हैं? हालांकि उन्होंने 'सियासी बंदूक' तो नेहरू-गांधी परिवार पर दागी थी लेकिन उसके फायरिंग रेंज में बिहार की पासवान फैमिली के 'सुपरस्टार मेंबर' चिराग पासवान भी आ गए हैं, जोकि मोदी कैबिनेट में फिलहाल मिनिस्टर हैं.

3 नहीं, बल्कि 4 सदस्य थे एक साथ सांसद:चिराग पासवान के परिवार के तीन-तीन सदस्य दो-दो बार एक साथ सांसद बने थे. 2019-20 में तो फैमिली के 4 मेंबर सांसद बने थे. ऐसा तब ही संभव हो पाया था, जब उनको खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का सहयोग मिला था. 2019 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान एक साथ सांसद बने थे. कुछ ही महीने बाद रामविलास पासवान भी राज्यसभा के सदस्य चुन लिए गए थे.

पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

जमुई से सांसद बने थे चिराग पासवान: 2019 के लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान दूसरी बार जमुई (सुरक्षित)लोकसभा सीट से सांसद बने थे. इससे पहले 2014 में भी वह उसी सीट से चुनाव जीते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चिराग पासवान (ETV Bharat)

हाजीपुर से सांसद बने थे पशुपति पारस:2019 के लोकसभा चुनाव में रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस भी हाजीपुर (सुरक्षित) सीट से सांसद बने थे. उससे पहले वह कई बार विधायक और विधान पार्षद रह चुके थे. बिहार सरकार में वह मंत्री भी रहे थे.

प्रिंस राज के साथ पशुपति कुमार पारस (ETV Bharat)

समस्तीपुर से सांसद बने थे रामचंद्र पासवान: चिराग पासवान के चाचा रामचंद्र पासवान भी 2019 के लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट से सांसद बने थे. वह भी 2014 में उसी सीट से चुनाव जीत चुके थे. हालांकि जुलाई 2019 में उनका निधन हो गया लेकिन उपचुनाव में उनकी जगह उनके बेटे प्रिंस राज समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद बने. इस तरह 17वीं लोकसभा में एक ही परिवार के तीन सांसद बने थे. चिराग पासवान अनुसूचित जाति (एससी वर्ग) से आते हैं.

रामविलास पासवान की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देते चिराग पासवान (ETV Bharat)

3 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद बने: न केवल चिराग पासवान, रामचंद्र पासवान (बाद में प्रिंस राज) और पशुपति पारस, बल्कि खुद रामविलास पासवान भी राज्यसभा के सांसद बने थे. आम चुनाव के बाद बीजेपी के सहयोग से उनको राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया था. मोदी मंत्रिमंडल में उनको उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का मंत्री भी बनाया गया था. 8 अक्टूबर 2020 (निधन) तक वह राज्यसभा के सासंद रहे.

पासवान परिवार के सदस्य (पुरानी तस्वीर) (ETV Bharat)

2014 में भी परिवार से 3 सांसद बने थे:खास बात ये भी है कि उससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पासवान परिवार के तीन सदस्य सांसद बने थे. रामविलास पासवान ने हाजीपुर (सुरक्षित) सीट से जीत दर्ज की थी, जबकि चिराग पासवान ने जमुई (सुरक्षित) और रामचंद्र पासवान ने समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट से जीत दर्ज की थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 और 2019 में पासवान परिवार के सदस्यों की जीत के लिए प्रचार किया था.

चिराग पासवान के लिए चुनाव प्रचार करते पीएम मोदी (ETV Bharat)

2024 में पासवान परिवार के 2 सदस्य सांसद: 18वीं लोकसभा में पासवान परिवार के दो सदस्य सांसद हैं. चिराग पासवान ने जमुई की जगह पिता रामविलास पासवान की पारंपरिक सीट हाजीपुर (सुरक्षित) से जीत दर्ज की, जबकि उनके जीजा (बहनोई) अरुण भारती भी जमुई (एससी रिजर्व सीट) से चुनाव जीतकर पहली दफा सांसद बने हैं.

अरुण भारती के साथ चिराग पासवान (ETV Bharat)

पप्पू का चिराग के बहाने मोदी पर पलटवार: राहुल गांधी और कांग्रेस का बचाव करते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम के ही सहयोग से उनके सहयोगी दल लोजपा के एक ही कालखंड में उनके परिवार से दो-दो बार तीन सांसद बने, प्रधानमंत्री को चिराग पासवान से ही इस बारे में पूछ लेना चाहिए.

"मोदी जी का थोड़ा ज्ञानवर्द्धन करते हैं. उनके ही सहयोग से उनके सहयोगी दल लोजपा से एक ही कालखंड में उनके दोनों कार्यकाल में दो-दो बार दलित समुदाय के एक ही परिवार के 3 एमपी हुए हैं. चिराग पासवान जी से पूछ लीजिए."- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद, पूर्णिया

बहन-बहनोई और मां के साथ चिराग पासवान (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने क्या बोला था?:असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'कोई बताए कि क्या एक ही समय में संसद में एससी-एसटी वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद कभी हुए हैं क्या?' हालांकि पीएम ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा गांधी-नेहरू फैमिली की तरफ था क्योंकि रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी और वायनाड लोकसभा सीट से जीतकर प्रियंका गांधी वाड्रा सांसद बने हैं, जबकि सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं.

कौन हैं चिराग पासवान?:मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान लंबे समय तक हाजीपुर (सुरक्षित) से सांसद के अलावे केंद्र की कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. 42 वर्षीय चिराग फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. साल 2011 में कंगना रनौत के साथ 'मिले ना मिले हम' में उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता काम किया था, बाद में वह राजनीति में आ गए और 2014 से लगातार सांसद हैं.

ये भी पढे़ं:

क्या कभी SC/ST के एक ही परिवार से एक साथ 3 MPs हुए ? PM का गांधी फैमिली पर करारा हमला

सिर्फ लालू यादव ही नहीं, ये तमाम नेता भी हैं 'परिवारवाद' के प्रहरी!

Last Updated : Feb 5, 2025, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details