उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट में विदेशी करंसी और 3 किलो सोना जब्त; DRI ने दो एयरपोर्ट स्टाफ समेत 4 को दबोचा - gold seized at Lucknow airport - GOLD SEIZED AT LUCKNOW AIRPORT

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सोना तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. एयरपोर्ट पर चोरी छुपे बैंकॉक से तीन किलो सोना और विदेशी मुद्रा लाया गयी थी. डीआरआई के अधिकारियों ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 3:43 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीते गुरुवार रात लगभग 1:30 बजे एयर एशिया की उड़ान से आए एक व्यक्ति के पास से 2 लाख 10 हजार अमेरिकी डॉलर सहित थाईलैंड की मुद्रा बरामद की गई. वहीं एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के पास से 3 किलो सोना डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस द्वारा बरामद किया गया है. इस मामले में अब तक लगभग चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है.अन्य लोगों के भी इस गिरोह में शामिल होने को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार किए गए लोगों को गोमती नगर हेडक्वार्टर ले जाया गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट से विदेशी मुद्रा बरामद (photo credit- etv bharat)



एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस(DRI) की लखनऊ यूनिट ने गुरुवार रात लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्‌डे पर सोने की तस्करी करने वाले 1 यात्री समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन किलो विदेशी मूल का तस्करी का साेना तथा विदेशी मुद्रा बरामद किया गया है. जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 3.96 करोड़ रुपये है.


इसे भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 11 लाख से अधिक का सोना

पकड़े गये आरोपियों में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी अविनाश सिंह जो कि बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट से गुरुवार 1:30 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 2 लाख ₹10 हजार कीमत के अमेरिकी डॉलर तथा थाईलैंड की मुद्रा बरामद की. इसके अलावा 1 ग्राउंड स्टाफ तनवीर मुस्तफा जो कि लखनऊ एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ कंपनी में कार्य करता था. उसके पास से 3 किलो सोना बरामद किया गया है. वहीं उनकी मदद करने के आरोप में लखनऊ एयरपोर्ट पर ही एयरलाइंस कंपनी में बतौर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात डेनिम को भी गिरफ्तार किया गया है.



डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी कि लखनऊ एयरपोर्ट में सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात डेनिम कुछ लोगों की एयरपोर्ट से तस्करी करने में मदद करने वाले है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसी को अलर्ट किया गया था. कस्टम टीम को जांच के दौरान एक व्यक्ति पर शक हुआ. जब उसकी जांच की गई तो, उसके पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल थी. तस्करी सिंडीकेट के सभी 4 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपये थाई मुद्रा शामिल है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्कर लगातार सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. यह यात्री कभी-कभी कस्टम विभाग की आंखों में धूल झोककर बाहर निकलने में कामयाब भी हुए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर पूर्व में एयरपोर्ट पर तैनात पुलिस द्वारा तस्करों को पकड़ा गया है. इसके अलावा डीआरआई द्वारा भी कई बार बड़ी कार्रवाई की गई है. वर्ष 2021 में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की लखनऊ यूनिट ने 5 किलो सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया चार किलो सोना, मलाशय में छुपा कर लाए थे पांच यात्री

Last Updated : Aug 10, 2024, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details