सहरसा: बिहार के सहरसा सहरसा में डूबने से मौत की घटना सामने आयी है. बुधवार को पोखर में स्नान करने के दौरान 4 बच्चियां डूब गई, जिसमें से तीन की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची ने तैर कर अपनी जान बचा ली और घर आकर परिजन को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
महिषी प्रखंड का पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के महिषी प्रखंड अंतर्गत मनोवर वार्ड नं 14 का है. जहां से पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मृत बच्चियों की हुई पहचान: परिजनों के मुताबिक एक बच्ची का नाम सरस्वती कुमारी है, जिसकी उम्र तकरीबन 10 वर्ष है. दूसरी बच्ची का नाम आंचल कुमारी है, जिसकी उम्र 9 साल है. साथ ही तीसरी बच्ची का नाम राधा कुमारी है, जिसकी उम्र 11 साल बतायी जा रही है. सभी बच्ची अलग-अलग परिवार से है.
स्नान करने के दौरान हुआ हादसा:इस घटना को लेकर ग्रामीण तंजीर अहमद ने कहा कि ग्राम पंचायत मनोवर वार्ड नं 14 में 4 बच्चियां नदी किनारे पोखर में नहाने गई थी. उसी समय चारों स्नान करने के दौरान पोखर में गहरे पानी में चले गई. जिसकी वजह से तीन बच्चियां की पानी में डूबने से मौत हो गयी. एक बच्ची ने किसी तरह तैर कर बाहर निकली और घर आकर परिजनों को जानकारी दी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:जानकारी मिलते ही परिजन पोखर के पास गए और ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्ची के शव को पानी से निकाला और पोस्टमार्टम करवाने के लिए देर रात सहरसा ले आए. गुरुवार की सुबह में पोस्टमार्टम हुआ. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"मनोवार पंचायत में तीन बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. बड़ा बाबू के आदेश पर तीनों बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया हैं. सभी बच्चे स्नान करने पोखर में गए थे, उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई है." - रामोदगार पासवान, चौकीदार
इसे भी पढ़े-गया में डूबने से दो किशोरों की मौत, घर से खेलने की बात कह कर निकले थे - Gaya Two Teenagers Died