शिवहर: एक बच्चे को पाने के लिए माता-पिता ना जाने कितने देवी-देवताओं से मन्नतें और दुआएं मागंते हैं. जब उनकी मनोकामना भगवान पूरा करते हैं तब ईश्वर के वरदान की लोग कद्र नहीं करते. दुनिया में मां की ममता की कोई मिसाल नहीं, लेकिन शिवहर में एक मां की करतूत सामने आई है. जिसने बच्ची को जन्म देने के बाद अस्पताल के शौचालय में छोड़कर भाग गई. फिलहाल बच्चा अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में है.
शिवहर में मां की ममता शर्मसार: बिहार के शिवहर सदर अस्पताल में मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक मां अपनी पीड़ा को सहन कर एक नन्ही बच्ची को जन्म देती है. जब उसे पता चलता है कि उसने बेटे को नहीं बल्कि बेटी को जन्म दिया है. तभी वो बच्ची को बेड से गोद में उठाती है और उसे लेकर अस्पताल के शौचालय में फेंक कर भाग जाती है.
मां ने टॉयलेट में बच्ची छोड़ी : वहीं इस मामले में एसएनसीयू वार्ड की जीएनएम प्रियंका भारती ने बताया कि बच्ची की मां उसे जन्म देकर के शौचालय में छोड़कर चली गई. किसी मरीज के अटेंडेंट बाथरूम गए. उन्हें जैसे ही यह बच्चा दिखा तो हम लोग को बताया. हम लोग बच्चे को उठाकर लेकर आए हैं. बच्चे को वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और उसकी देखभाल की जा रही है. हमलोगो दूध पीला रहे है. देखभाल कर रहे हैं.
"नवजात इमरजेंसी के बाथरूम में पड़ा हुआ था. किसी मरीज के अटेंडेंट से यह सूचना प्राप्त हुआ है. नवजात की एक्टिविटी भी ठीक-ठाक थी. पहले इसका रेस्पिरेटरी सही नहीं था, लेकिन अब बिल्कुल सही है. 24 घंटे हो गया है. बच्चे को कोई लेने के लिए नहीं आया. यह बच्चा किसका है, कौन है, कहां का है. हमारी टीम बच्चे की देखभाल कर रही है." - मोहम्मद अंसारी, एसएनसीयू प्रभारी, सदर अस्पताल, शिवहर
ये भी पढ़ें
- कोख का सौदा! कलयुगी मां ने अपने 6 दिन के नवजात को बेचा, 2 लाख में डील, ऐसे हुआ खुलासा - mother sold newborn in siwan
- नालंदा में नवजात शिशु का नाले से शव बरामद, मानवता का परिचय देते हुए सफाईकर्मी ने दफनाया - Dead Body Found In Nalanda
- बेरहम मां! 22 दिन की बच्ची का कत्ल, शव को चावल के डिब्बे में छिपाया - Mother killed daughter in Chhapra
- पूर्णिया में मानवता शर्मसार, नवजात को जिंदा गड्ढे में दफनाया, मिट्टी खोदकर मासूम को नोचने लगे कुत्ते - Newborn Buried Alive