दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में छह घंटे में हुए तीन एनकाउंटर, तीन आरोपी घायल, एक गिरफ्तार - ENCOUNTER IN NOIDA

नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.

नोएडा में छह घंटे में तीन एनकाउंटर
नोएडा में छह घंटे में तीन एनकाउंटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2025, 6:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अपराध पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया ऑपरेशन क्लीन जारी है. इस ऑपरेशन के तहत बीती रात 6 घंटे के अंदर जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए हैं और एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई:पहला एनकाउंटर नोएडा सेंट्रल जोन में स्थित थाना सूरजापुर क्षेत्र में हुआ, पुलिस टीम 130 मीटर सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस की ओर से रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नही रुका ओर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और आरोपी वहीं गिर पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ (ETV Bharat)

आरोपी की पहचान विनय के रूप में हुई. उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है. विनय थाना सूरजपुर से गैंगस्टर अधिनियम में वांछित चल रहा था उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं. -शक्ति अवस्थी, डीसीपी नोएडा सेंट्रल

पुलिस की जवाबी कार्रवाई:पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की दूसरी घटना नोएडा सेंट्रल ज़ोन के थाना सेक्टर 63 में हुई, पुलिस टीम बहलोलपुर अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी. तभी इनपुट मिला कि आरोपी रामपाल एफएनजी सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट के पास किसी के इंतजार में खड़ा है. सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबन्दी की. पुलिस को देखकर आरोपी फायर करते हुए ग्रीन बेल्ट में अंदर की तरफ भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.

एडीसीपी नोएडा का कहना:पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरा एनकाउंटर नोएडा ज़ोन के थाना 49 के इलाके सेक्टर 50 में हुआ. पुलिस के मुताबिक, नोएडा जाने वाली रोड पर सीवरेज प्लाट के पास ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को आते देख उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान शहजाद के रूप में हुई, तथा दूसरे बदमाश वाजिद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. घायल शहजाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आरोपियों के पास से एक तमंचा कारतूस बाइक, एक मोबाइल और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ पर बताया कि हमने सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से फोन चोरी किया था तथा बरामद मोटर साइकिल तीन चार दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी. -सुमित कुमार शुक्ला, एडीसीपी नोएडा

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details