बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के ANNMCH में हीट वेव के तीन मरीजों की मौत, 30 का चल रहा इलाज - Heat Wave In Gaya

Heat Stoke In Gaya : गया में गर्मी कहर बरपा रही है. इसकी चपेट में आने से तीन की मौत हो गई है. वहीं 30 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रशासन ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में गर्मी से मौत
गया में गर्मी से मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 5:58 PM IST

गया : बिहार के गया में गर्मी बरपा रहा है. इस भीषण गर्मी के बीच हीट वेव ने जान लेनी शुरू कर दी है. गया में पिछले 48 घंटे के भीतर तीन लोगों की मौतें हो गई है. यह सभी गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे. इलाज के दौरान तीनों मौतें हुई है.

ANNMCH में कई लोग इलाजरत :गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANNMCH) में हीट वेव के करीब 3 दर्जन मरीज भर्ती हैं. इसमें तीन मरीजों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हीट वेव के कुछ मरीजों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. तीन की मौत होने की पुष्टि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने की है.

''मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हीट वेव के तीन मरीजों की मौत हुई है. अभी 30 मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में सारी सुविधा रखी गई है.''-डॉ विनोद शंकर सिंह, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल

हीट वेव के मरीजों के लिए 50 बेड सुरक्षित : ANNMCH में हीट वेब के मरीजों के लिए 50 बेड सुरक्षित रखे गए हैं. गया का तापमान 47 डिग्री से पार चला गया है. ऐसे में हीट वेव की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. अस्पताल में लगातार हीट वेव के मरीज आ रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि भर्ती हीट वेव के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरी व्यवस्था है.

चार दिनों से कहर बरपा रहा हीट वेव :गया में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है. पिछले 54 सालों का रिकॉर्ड भी टूटा है. गया का अधिकतम पारा 47 डिग्री से ऊपर चला गया है. इधर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की मौत हुई. भर्ती 30 और मरीज का इलाज चल रहा है, जो कि हीट वेव से ग्रसित हैं.

ये भी पढ़ें :-

अब क्या जान लोगे..! 1970 में 47.1 था तापमान, 2024 में 47.4 डिग्री पहुंचा, गया में गर्मी का 54 साल का रिकॉर्ड ब्रेक - Heat Wave In Gaya

गया में भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल से छात्राएं कर रही त्राहिमाम, मेडिकल प्रशासन बेफिक्र - Heat Wave In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details