गरियाबंद:गरियाबंद के मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने शासकीय राशि का गबन कर आपस में ही बंदरबांट कर लिया था. इस मामले की जांच के बाद 3 करोड़ 13 लख रुपए की गड़बड़ी की बात सामने आई है. जांच के बाद सोमवार को मैनपुर पुलिस में मैनपुर के तत्कालीन बीएमओ सहित 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इस गड़बड़ी में ट्रेजरी के कर्मचारियों के साथ पिछले कुछ ट्रेजरी अफसर भी शामिल थे. यही कारण है कि पिछले तीन ट्रेजरी अफसर पर भी एफआईआर दर्ज हुई है.
सोची समझी थी साजिश: जानकारी के मुताबिक सोची समझी साजिश के तहत ये घोटाला किया गया. रणनीति के तहत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों के लंबित वेतन, समयमान वेतनमान, एरियर्स, क्रमोन्नति वेतनमान, एरियर्स, इ्रक्रीमेंट एरियर्स के दस्तावेज तैयार किए गए थे. राशि को संबंधित कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर करने के बजाय बैंक से मिलीभगत कर कैश कर लिया गया और सभी कर्मचारयों ने आपस में राशि बांट ली.गड़बड़ी की अधिकांश राशि तो बीएमओ मैनपुर के ऑफिस के करंट अकाउंट में जमा होती थी. रकम कई कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर होती थी.शिकायत मिलने पर जिला कलेक्ट्रेट की ओर से जांच टीम बनाई गई. जांच में तत्कालीन बीएमओ के साथ तीन ट्रेजरी अफसर सहित 11 लोगों की मिलीभगत पाई गई. सभी पर एफआईआर दर्ज किया गया है.