ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ओपी चौधरी से युवाओं ने मांगी नौकरी, जमकर की नारेबाजी - AGRICULTURAL STUDENTS PROTEST

वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा के युवाओं ने घेर लिया और नौकरी की मांग की. पढ़िए पूरी खबर

AGRICULTURAL STUDENTS PROTEST
सरगुजा में छात्रों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2025, 9:28 PM IST

सरगुजा: सरगुजा दौरे पर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी से युवा छात्रों ने नौकरी की मांग कर डाली. जैसे ही मंत्री जी सरगुजा में पहुंचे. उन्हें एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वालों ने घेर लिया और मंत्रीजी से वैकेंसी निकालने की मांग करने लगे. छात्र नारा लगा रहे थे और मंत्री जी छात्रों को छोड़ आगे बढ़ते दिखाई दिए. इस दौरान कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्रों में भारी नाराजगी दिखी.

छात्रों की क्या थी मांगें ?: प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग की थी कि इस बार व्यापम ने जो परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. उसमें उद्यानिकी विभाग के लिए एक भी परीक्षा व्यापम में नहीं जोड़ी गई है. कुल मिलाकर उद्यानिकी विभाग में किसी भी तरह की नौकरी नहीं निकाली गई है. जिससे युवाओं को नौकरी को लेकर काफी चिंता सता रही है. कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्र खुद को काफी चिंतित बता रहे हैं.

बीते आठ सालों से हम कृषि की पढ़ाई कर रहे हैं. उसके बाद भी कृषि और उद्यानिकी विभाग में हमारे लिए कोई वैकेंसी नहीं निकाली गई है. हमने वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपकर वैकेंसी निकालने की मांग की है.- हिमांशु जायसवाल, कृषि छात्र

वित्त मंत्री ने छात्रों से क्या कहा?: वित्त मंत्री से जब छात्रों ने वैकेंसी निकालने की बात कही तो मंत्री जी ने उन्हें अपने घर आने की सलाह दी. इसके बाद छात्रों को उद्यानिकी सीखने की सलाह दे डाली. जिससे छात्र काफी नाराज हो गए.

हमारी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है. आने वाले समय में सभी लोगों का और बेहतर ढंग से ख्याल रखा जाएगा- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

सरगुजा में वित्त मंत्री से छात्र उद्यानिकी विभाग में नौकरी निकालने की मांग कर रहे थे. इस पर मंत्री जी ने छात्रों को नई सलाह दे डाली. जिसके बाद छात्रों में नाराजगी देखने को मिली. ऐसे में देखना होगा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग में सरकार क्या नई नौकरी की घोषणा बजट में करती है.

कोंडागांव और कांकेर में नौकरियों का खुला पिटारा, आवेदन की अंतिम तारीख आई नजदीक

छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन में फिर लहराया परचम, इस जिले को मिलेगा बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

कांकेर जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल, 174 सरकारी स्कूलों में एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई

सरगुजा: सरगुजा दौरे पर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी से युवा छात्रों ने नौकरी की मांग कर डाली. जैसे ही मंत्री जी सरगुजा में पहुंचे. उन्हें एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वालों ने घेर लिया और मंत्रीजी से वैकेंसी निकालने की मांग करने लगे. छात्र नारा लगा रहे थे और मंत्री जी छात्रों को छोड़ आगे बढ़ते दिखाई दिए. इस दौरान कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्रों में भारी नाराजगी दिखी.

छात्रों की क्या थी मांगें ?: प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग की थी कि इस बार व्यापम ने जो परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. उसमें उद्यानिकी विभाग के लिए एक भी परीक्षा व्यापम में नहीं जोड़ी गई है. कुल मिलाकर उद्यानिकी विभाग में किसी भी तरह की नौकरी नहीं निकाली गई है. जिससे युवाओं को नौकरी को लेकर काफी चिंता सता रही है. कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्र खुद को काफी चिंतित बता रहे हैं.

बीते आठ सालों से हम कृषि की पढ़ाई कर रहे हैं. उसके बाद भी कृषि और उद्यानिकी विभाग में हमारे लिए कोई वैकेंसी नहीं निकाली गई है. हमने वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपकर वैकेंसी निकालने की मांग की है.- हिमांशु जायसवाल, कृषि छात्र

वित्त मंत्री ने छात्रों से क्या कहा?: वित्त मंत्री से जब छात्रों ने वैकेंसी निकालने की बात कही तो मंत्री जी ने उन्हें अपने घर आने की सलाह दी. इसके बाद छात्रों को उद्यानिकी सीखने की सलाह दे डाली. जिससे छात्र काफी नाराज हो गए.

हमारी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है. आने वाले समय में सभी लोगों का और बेहतर ढंग से ख्याल रखा जाएगा- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

सरगुजा में वित्त मंत्री से छात्र उद्यानिकी विभाग में नौकरी निकालने की मांग कर रहे थे. इस पर मंत्री जी ने छात्रों को नई सलाह दे डाली. जिसके बाद छात्रों में नाराजगी देखने को मिली. ऐसे में देखना होगा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग में सरकार क्या नई नौकरी की घोषणा बजट में करती है.

कोंडागांव और कांकेर में नौकरियों का खुला पिटारा, आवेदन की अंतिम तारीख आई नजदीक

छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन में फिर लहराया परचम, इस जिले को मिलेगा बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड

कांकेर जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल, 174 सरकारी स्कूलों में एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.