समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में आए असम राइफल्स के जवान के साथ बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर तीन जवान बाहर निकले थे, इस दौरान नदी में नहाने के समय वो गहरे पानी में जाने से डूब गए. मटिओर घाट पर हुए इस में दो जवान को समय रहते स्थानीय लोगों ने बचा लिया है, लेकिन तीसरे जवान का कोई पता नहीं चला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम तीसरे जवान की तलाश में जुटी है.
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat) दो जवान को स्थानीय लोगों ने बचाया: पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी विकास पांडे ने बताया,''चुनाव प्रक्रिया के बाद एक दुर्घटना हुई जब नहाने के लिए आए तीन सिपाही डूबने लगे. दो सिपाहियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, एक सिपाही डूब गया. एसडीआरएफ की मदद से तीसरे सिपाही के शव की तलाश की जा रही है."
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat) अंधेरा होने के कारण नहीं हो पाया रेस्कयू: इस हादसें की सूचना के बाद मौके पर पंहुची स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे जवान की तलाश कर रही है. पटोरी अनुमंडल पदाधिकारी की माने तो, हादसें में लापता जवान की पहचान असम राइफल्स के मिंटू राय के रूप में की गई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की शाम अंधेरा होने के कारण रेस्कयू नहीं हो सका आज बुधवार की सुबह से लापता जवान की तलाश की जा रही.
समस्तीपुर में तीन जवान डूबे (ETV Bharat) कैसे डूबे तीन जवान?: गौरतलब हो कि चुनाव में पंहुचे असम राइफल्स के तीन जवान अपने कैम्प से कई किलोमीटर दूर दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान करने गए थे. वंही स्थानीय लोगो की माने तो नदी के तेज बहाव व गहरे पानी में जाने के कारण तीनों हादसे का शिकार हो गए. वैसे गनीमत रही कि आसपास काम कर रहे स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से दो जवान को बचा लिया है.
पढ़ें-समस्तीपुर में 58.10% प्रतिशत हुआ मतदान, सवाल- सन्नी हजारी या फिर शांभवी चौधरी, आखिर किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - Voting In Samastipur