पश्चिम चंपारण (बेताया) : बिहार के पश्चिम चंपारण में बुधवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने और नारेबाजी करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. शिकारपुर पुलिस ने मिले विडियो फुटेज के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें एक लाइसेंस धारक पूर्व वार्ड पार्षद भी शामिल है.
फिलिस्तीनी झंडा लहराने मामले में तीन गिरफ्तार : प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी ने बताया कि, ''मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की सूचना पुलिस पदाधिकारी से मिली. साथ-साथ उसका वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक अखाड़ा जुलूस के लाइसेंस धारक हैं. डीजे संचालक और एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है कि अन्य युवक कौन हैं और झंडा कहांं से आया?''
9 नामजद सहित सैकड़ों पर FIR :वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें 9 लोग नामजद किए गए हैं और अज्ञात सौ के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इनमें तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई पड़ रही है.
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन का Action : बता दें कि, नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर मोहर्रम पर्व पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस के दौरान फिलिस्तीन झंडा लहराए गये थे. यही नहीं जुलूस में फिलिस्तीन झंडा लहराते हुए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये थे. यह सब कुछ कमरे में कैद हो गया था. जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया.