पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी भी कर रही है. इस पर सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीब गुरबों के नेता थे लगातार गरीबों को हक दिलवाने का काम उन्होंने किया है निश्चित तौर पर उन्होंने जो काम बिहार में किया है वह समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक फायदा पहुंचा था हम लोग आज भी कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
"गरीबों को, दलितों को और पिछड़ों को कभी भी अधिकार देने का काम कांग्रेस ने नहीं किया. इसका विरोध कर्पूरी ठाकुर अपने जीवन में करते थे. आज कुछ लोग कांग्रेस के साथ आकर अपने आप को कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा को मानने वाले बताते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
कर्पूरी ठाकुर कांग्रेस का विरोध करते रहेः नित्यानंद राय ने कर्पूरी ठाकुर जयंती के बहाने कांग्रेस के साथ राजद और जदयू के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा जो लोग आज कांग्रेस के साथ हैं, वह भी कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा की बात कर रहे हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है. कर्पूरी ठाकुर लगातार कांग्रेस के विरोध में लड़ाई लड़ते रहे. जिस तरह से आजादी के बाद कांग्रेस ने देश को दो भाग में बांटने का काम किया जिस तरह से गरीबों को दलितों को पिछड़ों को कभी भी अधिकार देने का काम कांग्रेस ने नहीं किया, इसका विरोध कर्पूरी ठाकुर अपने जीवन में करते थे.