झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न ताला टूटा न दरवाजा, फिर भी घर से गायब हो गए 32 लाख कैश और कीमती गहने - THEFT FROM HOUSE IN RANCHI

रांची में घर का बिना ताला और दरवाजा तोड़े अंदर रखे स्कूटी के डिक्की से 32 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया गया है.

THEFT FROM HOUSE IN RANCHI
बंद घर से लाखों की चोरी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 5:49 PM IST

रांची:राजधानी के सदर इलाके स्थित एक घर से 32 लाख रुपए गायब कर दिए गए हैं. पीड़ित का आरोप है कि उनके मकान मालिक के द्वारा ही पैसे और गहने गायब किए गए हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

क्या है मामला
रांची के सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्श कॉलोनी के रहने वाले मोहमद वसीम जावेद इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए थे. इसी दौरान वसीम के घर में रखे स्कूटी के डिक्की से अज्ञात चोरों के द्वारा 32 लाख 50 हजार रुपए गायब कर दिए गए हैं. मोहमद वसीम के अनुसार उन्होंने जमीन खरीदने के लिए 32 लाख 50 हजार रुपए जमा किए थे. उन्होंने सुरक्षित रहने की नीयत से अपने स्कूटी के डिक्की में रखे थे. इसी बीच 10 फरवरी को उन्हें अपने इलाज के सिलसिले में दिल्ली जाना पड़ा, मंगलवार को जब वे दिल्ली से लौटे तो उनके घर का ताला बंद था. लेकिन घर में चोरी की गई थी.

मकान मालिक को थी पैसे की जानकारी

मोहम्मद वसीम जावेद ने चोरी का आरोप अपने ही मकान मालिक पर लगाया है. वसीम का आरोप है कि पैसे के बारे में उनके मकान मालिक को जानकारी थी. वसीम ने बताया कि उनके घर का न टाला टूटा है और ना ही दरवाजा, स्कूटी की चाभी घर के अंदर ही थी, जिसे लेकर स्कूटी खोलकर उसमें से पैसे गायब किए गए हैं. वसीम ने बताया कि पैसे के साथ-साथ लगभग तीन लाख रुपए के गहने भी गायब किए गए हैं. वसीम कपड़ा के व्यापारी हैं.

जांच जारी है

मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार खुद मोहम्मद वसीम के घर पहुंचे और तफ्तीश की. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि न घर का ताला टूटा है और न ही दरवाजा तोड़ा गया है. चोरी की वारदात को कैसे अंजाम दिया गया, यह अपने आप में सवाल है जिस पर जांच की जा रही है. मोहम्मद वसीम इतनी बड़ी रकम स्कूटी के डिक्की में क्यों रख कर गए थे, यह भी सवाल है. पूरे मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है. मोहम्मद वसीम ने अपने मकान मालिक पर चोरी का आरोप लगाया है, उसे लेकर भी जांच किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के घाटशिला में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों की पिटाई से 2 बकरी चोर की मौत

रांची के सदर अस्पताल से अगवा बच्ची को पुलिस ने किया बरामद, नवजात को चुराने की कहानी पूरी फिल्मी है

राजधानी में बेखौफ चोर, दो फ्लैट का ताला तोड़कर उड़ा ले गए लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details