हजारीबाग: पेलावल थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन टीचर के घर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसे लेकर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि 10 वर्षीय नाबालिग ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी. इस दौरान उसके साथ गंदी हरकत की गई.
मामले में पेलावल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 53/2025 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एफआईआर में कहा गया है कि नाबालिग रोज ट्यूशन पढ़ने जाती थी. वारदात वाले दिन ट्यूटर घर में नहीं था. इसका फायदा उठाकर उसका पुत्र बच्ची को बहला फुसलाकर कमरे में ले गया और वारदात को अंजाम दिया.
एफआईआर के अनुसार नाबालिग अरबी और उर्दू के लिए एक वर्ष से ट्यूशन पढ़ने जाती थी. एफआईआर में यह भी बताया गया कि जब ट्यूटर नहीं होता था, तो उसका 19 वर्षीय पुत्र नाबालिग को पढ़ाया करता था. सोमवार को ट्यूटर अपने घर में नहीं था. अकेलेपन का फायदा उठाते हुए 19 वर्षीय युवक नाबालिग को कमरे में ले गया और दुपट्टे से मुंह बाधकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी ने मामले को किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घर पहुंचते ही बच्ची को असामान्य देखकर परिजनों ने पूछताछ की तो बच्ची ने अपने साथ घटित मामले को बता दिया. इसके बाद परिजन आरोपी युवक घर पहुंचे लेकिन वह फरार हो चुका था.जिसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही एसडीपीओ अमित कुमार और थानाप्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने दल बल के साथ युवक के धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
पांच आदिवासी नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, 18 लोगों ने दिया वारदात को अंजाम