बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पहले फल खाया, फिर कई दुकानों पर फेरा झाड़ू', SP आवास के पास चोरी से हड़कंप - Theft in Rohtas - THEFT IN ROHTAS

Rohtas Crime: रोहतास में चोरों ने एक साथ लगभग 10 दुकानों में चोरी कर हड़कंप मचा दिया है. सबसे बड़ी बात ये कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर अनुमंडल कार्यालय, एसडीपीओ ऑफिस ओर एसपी आवास है. दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे फल खाए और दुकान साफ करके चले गए.

Theft in Rohtas
रोहतास में भीषण चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2024, 5:01 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस पेट्रोलिंग को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने बीती रात चोरीकी भीषण वारदात को अंजाम दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस इलाके में चोरी की घटना हुई है, उससे महज दो गज की दूरी पर ही अनुमंडल कार्यालय एससीडीपीओ कार्यालय और एसपी आवास है.

रोहतास में भीषण चोरी: ऐसे में एक साथ 8 से 10 चाय नाश्ते, पान, फल सहित अन्य दुकानों में हुई भीषण की चोरी की वारदात ने पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनिकट रोड स्थित अनुमंडल गेट के सामने 8 से 10 दुकानों में बीती रात चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुवार सुबह जब दुकानदार अपनी चाय पान की दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि उनके दुकानों का ताला टूटा पड़ा है और शातिर चोर दुकान में रखे सारे सामान लेकर रफू चक्कर हो गए हैं.

रोहतास में भीषण चोरी (ETV Bharat)

एसपी आवास के पास चोरी की वारदात: चोरी की वारदात के बाद दुकानदारों ने अपना माथा पकड़ लिया और पुलिस व प्रशासन को कोसने लगे. दुकानदार भीम ,मुन्ना ,गायत्री देवी राजेश ,राकेश सहित अन्य दुकानदारो ने बताया कि आज सुबह हम सभी अपनी दुकाने खोलने पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हैं. हर दुकान को चोरों ने खंगाल दिया है. यही रोजी रोटी का साधन है. इससे ही हमारे परिवार की जीविका चलती है. अब तो इस बरसात में आफत हो गई.

SP आवास के पास चोरी (ETV Bharat)

"रात में दरवाजा तोड़कर चोरी की गई है. सारा सामान चुराकर ले गया है. पूरा दुकान साफ कर दिया है. पुलिस आई थी, जांच करके गई थी. दस हजार का नुकसान हुआ है."- गायत्री देवी, पीड़ित दुकानदार

"रात को चोरी हुई है. पांच हजार नकद और सामान ले गया. एसपी आवास पास में ही लेकिन हमलोग सुरक्षित नहीं है. 10 दुकान में चोरी हुई है. पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है. थाना में आवेदन दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ."- राजेश, पीड़ित दुकानदार

10 दुकानों में चोरी (ETV Bharat)
"सुबह में फोन आया. आकर देखें तो दुकान का ताला टूटा था. सात हजार रुपये नकद और सामान की चोरी की गई है. फल भी चोरों ने खाया. "-मुन्ना, फल दुकानदार

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दुकानदारों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई कर रही है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

दुकान का तोड़ा ताला (ETV Bharat)

"दुकानों में चोरी की घटनाओं की शिकायत मिली है. थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई करने को निर्देश जारी किए गए हैं. इलाके में नाइट पेट्रोलिंग में भी तेजी लाई जाएगी."- के किरण कुमार, एएसपी डेहरी

ये भी पढ़ें

बेगूसराय सदर अस्पताल में बच्चा चोर गैंग ! पलक झपकते ही नवजात को ले उड़ी महिला, CCTV में कैद - Begusarai Child thief gang

ABOUT THE AUTHOR

...view details