देहरादून: पिछले कुछ समय में आपराधिक घटनाओं के कारण देहरादून शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित हुई है. शहर में गोलीबारी से लेकर डकैती और चोरी तक की घटनाओं से शहर वासी चिंतित दिखाई दिए हैं. उधर चोरी के प्रयास का एक नया मामला पुलिस के इकबाल पर भी सवाल खड़े कर रहा है. पटेल नगर थाने के पास सीनियर पीसीएस अधिकारी के घर मे चोर के घुसने की खबर आई है. पिथौरागढ़ में ADM शिवकुमार बरनवाल का घर पटेलनगर थाने के पास ही है. बीती रात एक चोर ने पीसीएस अधिकारी के घर में दाखिल होने की कोशिश की. चोर के पीसीएस अधिकारी के घर में घुसने का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. हालांकि, चोर के घर में दस्तक देने के बाद हल्की आहट सुनकर ADM शिवकुमार बरनवाल की मां की नींद खुल गई. जिसके कारण चोर को वापस लौटना पड़ा.
बड़ी बात यह है कि वीडियो में चोर बेखौफ होकर घर में घुसने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान उसके पास कई औजार भी देखे जा रहे हैं. जिससे वह घर के दरवाजे की चटखनी को काटने की कोशिश करता है. बड़ी बात यह है कि यह पूरी घटना पटेल नगर थाने के करीब हो रही थी, लेकिन इसका कोई भी डर चोर को नहीं था. पीसीएस अधिकारी शिवकुमार बरनवाल ने इस घटना की पुष्टि की है. पटेल नगर थाने के करीब अपने घर में चोर के घुसने के वीडियो सीसीटीवी में कैद होने की भी बात कही है.