बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नये साल का जश्न मनाते रहे पुलिस कर्मी, हाजत से शातिर चोर चकमा देकर फरार - THIEF ABSCONDS IN BANKA

बांका में एक चोर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है. ग्रामीणों ने रंगे हाथ चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.

Thief Absconds In Banka
बांका में चोर फरार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 7:58 AM IST

बांका: बिहार के बांका में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिले के शंभूगंज थानापरिसर के हाजात से बुधवार की शाम एक शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हाजत से चोर की भागने की सूचना मिलते ही थानेदार से लेकर चौकीदारों में खलबली मच गई. चोर की खोज में सभी पुलिस पदाधिकारी निकल पड़े, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.

रंगे हाथ पकड़ा गया था चोर: बता दें कि क्षेत्र में काफी छानबीन के बाद भी चोर का कुछ पता नहीं चल रहा है. इधर हाजत से चोर के भागने की सूचना ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद सरपंच से लेकर पीड़ित सभी आक्रोशित हो उठे और कई लोग थाना पहुंच गए. किसान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चोर को चोरी करते रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ ग्राम कचहरी में सुपुर्द किया था.

"चोर को हमने रंगे हाथों पकड़ कर डायल 112 और पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर सौंपा था. इसके बावजूद चोर का ऐसा हाजत से भाग जाना गंभीर बात है."- सत्येंद्र सिंह, ग्रामीण

चोरी का 26 बोरी धान बरामद: बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात कुर्मा उच्च विद्यालय के पास खलिहान में रखे धान की चोरी करते गढ़ी मोहनपुर के रवि कुमार को रंगे हाथ पकड़ा गया था. वहीं चोर की निशानदेही पर असरगंज के एक व्यापारी विजय साह के गोदाम से चोरी का 26 बोरी धान भी बरामद हुआ.

नव वर्ष के जश्न में डूबे रहे पुलिसकर्मी: दरअसल थाना परिसर में नव वर्ष का जश्न चल रहा था. सभी पुलिस कर्मी जश्न में मगन थे. इधर शौच का बहाना बनाकर चोर किसी तरह हाजत से बाहर निकला और पुराना ब्लाक परिसर होते हुए फरार हो गया. घटना को लेकर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि ड्यूटी पर जो पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे उन पर एक्शन लिया जाएगा.

"थाना अध्यक्ष द्वारा सूचना मिली है. ड्यूटी पर जो पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे उन पर कार्रवाई की जाएगी."-विपिन बिहारी, एसडीपीओ, बांका

पढ़ें-पुलिस लापरवाह आरोपी होशियार! SP की PC के बाद हिरासत से चोर फरार, बारात में ढूंढती रही पुलिस - THEFT ESCAPES IN BUXAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details