नई दिल्ली:गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान को लेकर गाजियाबाद में 26 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अवकाश की घोषणा की है. जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा इसी को लेकर आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक मतदान दिवस के दिन सभी औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छुट्टी रहेगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद गाजियाबाद के लिए लोकसभा मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 के संबंध में जनपद के समस्त कारखानों, दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि ऐसी फैक्टरी या कारखाने जिसमें लगातार काम चलता है वहां के कर्मचारियों को भी अवकाश देना है और उस अवकाश के बदले किसी अन्य दिन कार्य नहीं लिया जाएगा. इसी प्रकार दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठान के मालिक भी उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए कर्मचारियों को छुट्टी देंगे.