दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी - Lok sabha election 2024

Ghaziabad Lok Sabha Elections: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. मतदान के मद्देनजर गाजियाबाद में 26 अप्रैल 2024 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा इसी को लेकर आदेश जारी किया गया है.

26 अप्रैल को मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
26 अप्रैल को मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 12:49 PM IST

नई दिल्ली:गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान को लेकर गाजियाबाद में 26 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अवकाश की घोषणा की है. जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा इसी को लेकर आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक मतदान दिवस के दिन सभी औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छुट्टी रहेगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद गाजियाबाद के लिए लोकसभा मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 के संबंध में जनपद के समस्त कारखानों, दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि ऐसी फैक्टरी या कारखाने जिसमें लगातार काम चलता है वहां के कर्मचारियों को भी अवकाश देना है और उस अवकाश के बदले किसी अन्य दिन कार्य नहीं लिया जाएगा. इसी प्रकार दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठान के मालिक भी उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए कर्मचारियों को छुट्टी देंगे.

आदेश के मुताबिक जनपद गाज़ियाबाद में स्थित दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों के स्वामियों द्वारा यदि मतदान के वास्तविक दिन उसे क्षेत्र में स्थित दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान द्वारा मनाया जाने वाला सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन नहीं है तो मतदान का वास्तविक दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :वोटिंग वाले दिन फ्लिपकार्ट और Big Basket ने लगाई डिलीवरी ड्यूटी, मामला पहुंचा कोर्ट

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलट से मतदान किया है. मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद लोक सभा की विभिन्न विधानसभाओं में कुल 1269 इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया गया है.227 सर्विस वोटर के पोस्टल बैलट प्राप्त हुए है और 857 चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलट द्वारा मतदान फैसिलिटेशन सेंटर पर किया गया है. जिसमें से मोदीनगर का 282 पोस्टल बैलट है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी, 1605 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details