धौलपुर :जिले के बाड़ी कस्बे के गुर्जर पाड़ा मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ और फायरिंग हुई. दोनों तरफ से हुए उपद्रव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया. पथराव के कारण लोग घरों में घुस गए. करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों ने जमकर उत्पात मचाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है.
कोतवाली थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि मंगलवार को एक पक्ष पशुओं को ले जा रहा था. दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति पशु से टकरा गया. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस के बाद गाली-गलौच शुरू हो गई. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. बाजार में दोनों तरफ से पथराव की शुरुआत हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. एक पक्ष की ओर से फायरिंग करने की भी सूचना है. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों ने बाजार में जमकर उपद्रव किया. इस दौरान व्यापारियों ने बाजार की दुकानें बंद कर दी. लोगों में अफरा तफरी मच गई. पथराव से लोग अपने घरों में कैद हो गए. थाना प्रभारी ने बताया मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया गया है. दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.