राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मामूली से विवाद में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, बाजार में मची अफरा-तफरी - Stone pelting in dholpur - STONE PELTING IN DHOLPUR

धौलपुर के बाड़ी में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. मामूली सी बात से शुरू हुई कहासुनी मारपीट और पथराव तक पहुंच गई. दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

दो पक्षों के बीच पथराव
दो पक्षों के बीच पथराव (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 6:42 PM IST

धौलपुर :जिले के बाड़ी कस्बे के गुर्जर पाड़ा मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ और फायरिंग हुई. दोनों तरफ से हुए उपद्रव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया. पथराव के कारण लोग घरों में घुस गए. करीब आधा घंटे तक दोनों पक्षों ने जमकर उत्पात मचाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है.

कोतवाली थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि मंगलवार को एक पक्ष पशुओं को ले जा रहा था. दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति पशु से टकरा गया. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस के बाद गाली-गलौच शुरू हो गई. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. बाजार में दोनों तरफ से पथराव की शुरुआत हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए. एक पक्ष की ओर से फायरिंग करने की भी सूचना है. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों ने बाजार में जमकर उपद्रव किया. इस दौरान व्यापारियों ने बाजार की दुकानें बंद कर दी. लोगों में अफरा तफरी मच गई. पथराव से लोग अपने घरों में कैद हो गए. थाना प्रभारी ने बताया मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया गया है. दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में बच्चों की कहासुनी की बात को लेकर पथराव, पुलिस ने कराई शांति - Stone pelting in Jaipur

पुराना जमीन विवाद :थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. फायरिंग की घटना की अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने तीन लोगों को मौके से राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि गुर्जर पाड़ा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद चल रहा है, जिसमें दोनों पक्ष आए दिन आपस में झगड़ते रहते हैं और पथराव एवं फायरिंग की जाती है. इसको लेकर पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details