उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: कहीं भी मलबा, कूड़ा-कचरा न दिखे, ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश - MAHA KUMBH 2025

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल समीक्षा की. प्रयागराज महापौर से ली जानकारी.

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 1:08 PM IST

लखनऊ:प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों व व्यवस्था को अंतिम स्वरूप देने के लिए शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल समीक्षा की. उन्होंने नगर आयुक्त प्रयागराज, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज तथा जल निगम के अधिकारियों के साथ कराए जा रहे कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. महापौर प्रयागराज से व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी ली.

बता दें कि एके शर्मा शनिवार को जल निगम फील्ड हॉस्टल संगम लखनऊ में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विद्युत, नगर विकास, जल निगम, नगर निगम प्रयागराज के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे. अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए. कहीं पर भी मलबा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ दिखाई न दे.

उन्होंने कहा कि मैनपॉवर और मशीन का पूरी क्षमता के साथ प्रयोग कर तथा कार्मिकों की टीम बनाकर कार्य करें. इसके अलावा पूरे शहर तथा मेला क्षेत्र में विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए. खुले ट्रांसफार्मर की जाल से सेफगार्डिंग करायें. ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग और पेड़ों की शाखाएं न हो.

उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के कार्मिकों की जिम्मेदारी है कि वह तीर्थराज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें.


उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर्व का पुण्य फल प्राप्त करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. दोनों विभागों के अधिकारी युद्ध स्तर पर लगकर अपने कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा कराए. कार्यों में तेजी लाने के लिए मैनपॉवर, सामग्री व मशीन की कमी न पड़े. कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज के सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, फुटपाथों तथा शहर के सभी 100 वार्डों की साफ-सफाई, स्वच्छता व सुंदरीकरण के कार्यों में कहीं कोई कमी न रहने पाए. उन्होंने महाकुंभ ड्यूटी में लगाए गए सभी कार्मिकों को शीघ्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए, नहीं तो ऐसे अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ 23 दिसंबर सोमवार तक में सख्त कार्रवाई की जाएगी.


मंत्री ने महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी सभी सभासद से कहा कि अपने वार्डों की साफ-सफाई, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन पर ध्यान देंगे और सक्रिय रहकर इन कार्यों को करवायेंगें. सभी सभासदों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर उनसे भी अनुरोध कर ले कि शहर के मुख्य मार्गों के किनारे स्थित सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों मकानों की साफ सफाई, सुंदरीकरण, रंगाई-पुताई तथा लाइटिंग आदि के कार्यों को स्वयं कराए. सरकारी भवनों, संस्थाओं के लिए संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए.

नगर विकास मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर तक जल निगम, नगर विकास और विद्युत् विभाग के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले, कहीं पर भी धूल प्रदूषण न हो. तीर्थयात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिले, स्वच्छ टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित हो. स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन भी रखवाए जाए. कूड़ा उठान गाड़ियों और कूड़ा वाहनों का नियमित संचालन हो.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में पतंग उड़ाते वक्त छत से गिरकर छात्र की मौत, शव देखकर मां बेसुध

यह भी पढ़ें:प्रयागराज महाकुंभ 2025, स्थापना से पहले अखाड़ों की धर्म ध्वजा की कैसे होती है सजावट?, पढ़िए डिटेल




ABOUT THE AUTHOR

...view details