झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में आफत की बारिश! कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी - heavy rain in Palamu - HEAVY RAIN IN PALAMU

Flood Palamu. पलामू में शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है. इससे कई नदियां उफान पर हैं. निचले इलाके में कई घरों में पानी घुस गया.

flood-water-entered-villages-trouble-heavy-rain-palamu
लोगों को रेस्क्यू करते जवान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 2:01 PM IST

पलामू: जिले के कई इलाके में शनिवार देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचाई हुई है, जबकि कई छोटी नदियां उफान पर हैं. पलामू के पांडू थाना क्षेत्र में बाकी नदी भी उफान पर है. जिस कारण बेलहारा गांव के कई घरों में पानी घुस गया है साथ ही कई दुकानें भी बह गई हैं. इसके अलावा बाकी नदी का पानी कई गांव में घुस गया है. पलामू के इलाके में शनिवार की रात दो बजे से लगातार बारिश हो रही है.

बचाव कार्य में जवान मौजूद (ईटीवी भारत)

जिले में लगातार बारिश के कारण कई छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं. जबकि कई इलाकों में सड़कें बह गई हैं. जिससे ग्रामीणों का संपर्क टूट गया है. बारिश का पानी रेहला थाना क्षेत्र में नंदकिशोर साव नामक व्यक्ति के घर में पांच फीट के करीब घुस गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी रेहला थाना पुलिस को दी थी. जिसके बाद रेहला थाना के अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंचे. घर के अंदर पानी में तीन बच्चे भी फंसे हुए थे. पुलिस ने करीब आधे घंटे तक मशक्कत के बाद पूरे परिवार का रेस्क्यू किया है.

रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि घर के अंदर फंसे हुए करीब आठ सदस्यों का रेस्क्यू किया गया है. पलामू पुलिस की तरफ से अपील भी की गई है कि आम लोगों को इस बारिश के दौरान नदी के तटवर्ती क्षेत्र में सावधान से रहने की जरूरत है. भारी बारिश के बाद पलामू एवं लातेहार के विभिन्न जलप्रपात ने रौद्र रूप धारण किया है. जिससे पानी काफी तेजी से बह रही है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के भी कई इलाकों में बारिश का पानी घर में घुस गया है. कोयल नदी के तटवर्ती क्षेत्र के निचले इलाके में बारिश का पानी भरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details