छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंदिर दर्शन के बहाने ज्वेलरी शो रूम से लाखों की चोरी,पकड़े ना जाए इसलिए अपनाया ये तरीका

Theft in Patna Jewelery Shop Revealed कोरिया के पटना थाना क्षेत्र में लाखों के ज्वेलरी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.आरोपियों को पुलिस ने एमपी से पकड़ा.Thieves Of MP Arrested

Theft in Patna Jewelery Shop
पटना में चोरी करने वाले एमपी से गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 6:41 PM IST

पटना में चोरी करने वाले एमपी से गिरफ्तार

कोरिया :पटना थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले चोर पकड़ाएं हैं.ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख के गहनों की चोरी की गई थी.पुलिस ने तफ्तीश के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.चोरों के पास से साढ़े ग्यारह किलो चांदी और 1.4 किलो आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त की गई है. आरोपियों के पास से चोरी के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने जब्त किया है.


कब की है घटना ?:पटना थाना क्षेत्र के गांव रनई में लालकुवर ज्वेलर्स एंड मेटालाइज शोरूम है.इस शो रूम को चोरों ने 18 फरवरी की रात को निशाना बनाया.अगले दिन पुलिस को शोरूम के मालिक ने सूचना दी.एसपी ने चोरी की सूचना पर साइबर सेल समेत पटना थाना से टीम गठित की.इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपियों को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए. दुकान मालिक ने पूछताछ में बताया कि 18 फरवरी की रात डेढ़ से तीन बजे के बीच शोरूम के शटर का ताला तोड़ा गया.जिसमें चांदी समेत दूसरे आभूषणों की चोरी हुई. जेवरात की कुल कीमत 4 लाख 14 हजार रुपए दर्ज की गई थी.

पुलिस ने चोरों को दबोचा :पुलिस नेचोरी की रिपोर्ट के बाद तफ्तीश शुरु की.साइबर सेल की इनपुट पर पुलिस ने 21 फरवरी को आरोपी जगदीश बसोर, दलसाय बसोर, रामस्वरूप उर्फ गोपी, धर्मेंद्र बसोर को हिरासत में लिया.चारों से पूछताछ करने पर चोरी का खुलासा हो गया.

''आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण और चोरी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया.कोरिया पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को एमपी के सिंगरौली से गिरफ्तार किया है.''- सूरज सिंह परिहार,एसपी

कैसे की थी चोरी : आरोपियों ने बताया कि पहले वो भैयाथान में चोरी करने वाले थे.इसके लिए वो सिंगरौली से कुदरगढ़ दर्शन के बहाने आए.लेकिन भैयाथान में चोरी के दौरान दुकान मालिक को भनक लग गई. लेकिन आरोपी भाग गए.रास्ते में गाड़ी पंचर हुई तो आरोपी ट्रैक्टर से गाड़ी खिंचवाकर सूरजपुर आए.इसके बाद 18 फरवरी की रात को लालकुंवर ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी की.इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर को दूर इंतजार करने को कहा.चोरी के बाद तीनों आरोपी पैदल चलकर गांव पार किया.फिर फरार हो गए.

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड
भांवर गणेश की मूर्ति चोरी केस में जांच तेज, पुलिस ने की इनाम की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details