ETV Bharat / state

सुकमा में 43 लाख के 9 इनामी नक्सलियों का सरेंडर, नक्सल फ्रंट पर बड़ी सफलता - NAXALITES SURRENDER IN SUKMA

सुकमा में नक्सलवाद को चोट पहुंचाने का काम लगातार फोर्स कर रही है. शनिवार को 9 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया.

BOUNTY NAXALITES SURRENDER
नक्सलवाद के खिलाफ जंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 4:28 PM IST

सुकमा: सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता हासिल की है. यह साल 2025 की अब तक की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. एक साथ कुल 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो महिला और सात पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी माओवादी इनामी हैं. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम था. एंटी नक्सल ऑपरेशन के इतर सुरक्षा बलों को यह कामयाबी मिली है.

सुकमा एसपी के सामने डाले हथियार: सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा एसपी के सामने हथियार डाले हैं. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. लाल आतंक का रास्ता छोड़ने और हथियार डालने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के अलावा कपड़े भी प्रदान किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इन नक्सलियों के सरेंडर करने से सुकमा पुलिस को कई अहम जानकारी मिल सकती है. जिससे नक्सलवाद के खिलाफ जंग में काफी मदद मिल सकती है.

सुकमा में नक्सलवाद पर प्रहार (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत यह सफलता हाथ लगी है. जिले में नियद नेल्लानार योजना और नए सुरक्षा कैंप की स्थापना से काफी मदद मिली है. शनिवार को कुल 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनके ऊपर 43 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर कराने में कोंटा डीआरजी, नक्सल सेल और सीआरपीएफ की 02 नंबर कंपनी की अहम भूमिका रही: किरण वी चव्हाण, एसपी, सुकमा

Financial Assistance To Surrendered Naxalites
सरेंडर करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता (ETV BHARAT)

सरेंडर करने वाले नक्सलियों का इतिहास: सरेंडर करने वाले नक्सली सुकमा और बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे. जिन नक्सलियों ने हथियार डालने का फैसला किया है उनमें नक्सलियों के प्लाटून कमांडर रनसाय उर्फ मनोज और प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश जैसे नक्सली शामिल हैं. इन नक्सलियों से घातक हथियार भी बरामद हुए हैं. सरेंडर करने वालों में दो नक्सली 8 लाख के इनामी, 4 नक्सली पांच लाख के इनामी, एक नक्सली 3 लाख का इनामी जबकि दो नक्सली दो लाख का इनामी है.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानकारी

  1. रनसाय उर्फ मनोज उर्फ ओयाम बुस्का, 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली
  2. प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश, 8 लाख का इनामी नक्सली
  3. कवासी सोना, 5 लाख का इनामी नक्सली
  4. नवीन उर्फ सोड़ी मंगा, 5 लाख का इनामी नक्सली
  5. मड़कम जोगा, 5 लाख का इनामी नक्सली
  6. मुचाकी देवा, पांच लाख का इनामी नक्सली
  7. माड़वी सुक्की, तीन लाख की इनामी माओवादी
  8. करतम वेल्ली, 2 लाख का इनाम घोषित
  9. माड़वी राकेश, 2 लाख का इनाम घोषित

आने वाले दिनों में नक्सली मोर्चे पर और भी सफलता मिलेगी. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में कैम्प स्थापित होने से माओवादियों के भीतर बौखलाहट है- अभिषेक वर्मा, एएसपी, सुकमा

सुकमा में नक्सलियों का सरेंडर जारी: सुकमा के एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुकमा में लाल आतंक के मोर्चे पर लगातार माओवादियों का सरेंडर जारी है. शनिवार को कुल 9 नक्सलियों के सरेंडर से इस बात की पुष्टि होती है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में सभी 9 नक्सलियों माओवादियों की टीम में मुख्य रोल निभा रहे थे. इनमें दो नक्सली दंपत्ति भी हैं.

बीजापुर में फिर IED विस्फोट, एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ जवान का पैर आईईडी पर पड़ा

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले, प्लांट के अधिकारियों पर FIR

सुकमा: सुकमा में सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ जंग में बड़ी सफलता हासिल की है. यह साल 2025 की अब तक की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. एक साथ कुल 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो महिला और सात पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी माओवादी इनामी हैं. सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम था. एंटी नक्सल ऑपरेशन के इतर सुरक्षा बलों को यह कामयाबी मिली है.

सुकमा एसपी के सामने डाले हथियार: सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा एसपी के सामने हथियार डाले हैं. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. लाल आतंक का रास्ता छोड़ने और हथियार डालने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के अलावा कपड़े भी प्रदान किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इन नक्सलियों के सरेंडर करने से सुकमा पुलिस को कई अहम जानकारी मिल सकती है. जिससे नक्सलवाद के खिलाफ जंग में काफी मदद मिल सकती है.

सुकमा में नक्सलवाद पर प्रहार (ETV BHARAT)

छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत यह सफलता हाथ लगी है. जिले में नियद नेल्लानार योजना और नए सुरक्षा कैंप की स्थापना से काफी मदद मिली है. शनिवार को कुल 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनके ऊपर 43 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर कराने में कोंटा डीआरजी, नक्सल सेल और सीआरपीएफ की 02 नंबर कंपनी की अहम भूमिका रही: किरण वी चव्हाण, एसपी, सुकमा

Financial Assistance To Surrendered Naxalites
सरेंडर करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता (ETV BHARAT)

सरेंडर करने वाले नक्सलियों का इतिहास: सरेंडर करने वाले नक्सली सुकमा और बस्तर क्षेत्र में सक्रिय थे. जिन नक्सलियों ने हथियार डालने का फैसला किया है उनमें नक्सलियों के प्लाटून कमांडर रनसाय उर्फ मनोज और प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश जैसे नक्सली शामिल हैं. इन नक्सलियों से घातक हथियार भी बरामद हुए हैं. सरेंडर करने वालों में दो नक्सली 8 लाख के इनामी, 4 नक्सली पांच लाख के इनामी, एक नक्सली 3 लाख का इनामी जबकि दो नक्सली दो लाख का इनामी है.

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के बारे में जानकारी

  1. रनसाय उर्फ मनोज उर्फ ओयाम बुस्का, 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली
  2. प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश, 8 लाख का इनामी नक्सली
  3. कवासी सोना, 5 लाख का इनामी नक्सली
  4. नवीन उर्फ सोड़ी मंगा, 5 लाख का इनामी नक्सली
  5. मड़कम जोगा, 5 लाख का इनामी नक्सली
  6. मुचाकी देवा, पांच लाख का इनामी नक्सली
  7. माड़वी सुक्की, तीन लाख की इनामी माओवादी
  8. करतम वेल्ली, 2 लाख का इनाम घोषित
  9. माड़वी राकेश, 2 लाख का इनाम घोषित

आने वाले दिनों में नक्सली मोर्चे पर और भी सफलता मिलेगी. बस्तर के अंदरूनी इलाकों में कैम्प स्थापित होने से माओवादियों के भीतर बौखलाहट है- अभिषेक वर्मा, एएसपी, सुकमा

सुकमा में नक्सलियों का सरेंडर जारी: सुकमा के एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुकमा में लाल आतंक के मोर्चे पर लगातार माओवादियों का सरेंडर जारी है. शनिवार को कुल 9 नक्सलियों के सरेंडर से इस बात की पुष्टि होती है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में सभी 9 नक्सलियों माओवादियों की टीम में मुख्य रोल निभा रहे थे. इनमें दो नक्सली दंपत्ति भी हैं.

बीजापुर में फिर IED विस्फोट, एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकले सीआरपीएफ जवान का पैर आईईडी पर पड़ा

दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले, प्लांट के अधिकारियों पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.