ETV Bharat / state

कोटवार पर कहां हुआ हमला, बेवजह ड्यूटी लगाने के आरोप पर बढ़ा बवाल - KOTWAR ASSOCIATION PROTEST

कोटवार संघ ने कलेक्ट्रेट दफ्तर पर प्रदर्शन किया.अफसरों को छत्तीसगढ़ शासन के आदेश की कॉपी सौंपी.

Kotwar Association protest
बेवजह ड्यूटी लगाने पर क्यों बढ़ा बवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 3:37 PM IST

धमतरी: कलेक्ट्रेट दफ्तर पर कोटवार संघ ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कोटवारों की मांग थी कि उनकी बेवजह ड्यूटी नहीं लगाई जाए. इसके साथ नोटिस की तामील नहीं करने की भी मांग कोटवारों ने की. कोटवारों का आरोप है कि तहसीलदार उनकी ड्यूटी बिना किसी वजह के क्षेत्र से बाहर लगा रहे हैं. बाहर भेजकर उनसे नोटिस की तामील करने को कहा जा रहा है. कोटवार संघ का कहना है कि बीते दिनों एक कोटवार पर जानलेवा हमला भी ग्रामीण इलाके में हो चुका है.

कोटवार संघ का प्रदर्शन: प्रदर्शन करने पहुंचे कोटवार संघ ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को शासन के आदेश की कॉपी भ सौंपी. कोटवारों का कहना है कि उनसे तहसील स्तर पर बिना काम के ही ड्यूटी कराई जा रही है, जो ठीक नहीं है. कोटवारों ने मांग की है कि उनकी समस्या पर एडीएम तहसीलदारों से चर्चा करें.

हमारी ड्यूटी प्रतिदिन और साप्ताहिक लगा दी जाती है. कोटवारों से धमतरी शहर के बाहर का नोटिस तामील कराया जा रहा है. हमारे साथ न्याय होना चाहिए. 9 जनवरी के दिन हमारे कोटवारी साथी पर जानलेवा हमला हो गया. हमारा सहकर्मी नोटिस की तामील कराने गया था. इसी बीच अंजान युवक ने जानलेवा हमला कर दिया - शिवदास मानिकपुरी, कोटवार

हम मूलभूत कर्तव्यों का पालन करते हैं. अनावश्यक ड्यूटी लगाने से मानसिक, शारिरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिले में 500 से ज्यादा कोटवार हैं जो अपना काम कर रहे हैं - भूषण नागरची, कोटवार

शिकायत पर एडीएस ने क्या कहा: एडीएम जीआर मरकाम ने कहा कि कोटवारों द्वारा आवेदन दिया गया है. उनकी समस्याओं को लेकर तहसीलदारों से चर्चा की जाएगी. सरकार का काम करना उनका कर्तव्य है. अगर कोटवारों को कोई समस्या है तो उनके लिए कोई ज्यादती न हो ऐसी कार्रवाई की जाएगी.

बेमेतरा के कोटवारों में आक्रोश, 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल
रिश्वतखोर पटवारी और कोटवार अरेस्ट, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
नाबालिग बच्ची बनीं मां, कोटवार पर शोषण का आरोप, अबॉर्शन कराने की भी हुई कोशिश - Minor girl exploitation

धमतरी: कलेक्ट्रेट दफ्तर पर कोटवार संघ ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कोटवारों की मांग थी कि उनकी बेवजह ड्यूटी नहीं लगाई जाए. इसके साथ नोटिस की तामील नहीं करने की भी मांग कोटवारों ने की. कोटवारों का आरोप है कि तहसीलदार उनकी ड्यूटी बिना किसी वजह के क्षेत्र से बाहर लगा रहे हैं. बाहर भेजकर उनसे नोटिस की तामील करने को कहा जा रहा है. कोटवार संघ का कहना है कि बीते दिनों एक कोटवार पर जानलेवा हमला भी ग्रामीण इलाके में हो चुका है.

कोटवार संघ का प्रदर्शन: प्रदर्शन करने पहुंचे कोटवार संघ ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को शासन के आदेश की कॉपी भ सौंपी. कोटवारों का कहना है कि उनसे तहसील स्तर पर बिना काम के ही ड्यूटी कराई जा रही है, जो ठीक नहीं है. कोटवारों ने मांग की है कि उनकी समस्या पर एडीएम तहसीलदारों से चर्चा करें.

हमारी ड्यूटी प्रतिदिन और साप्ताहिक लगा दी जाती है. कोटवारों से धमतरी शहर के बाहर का नोटिस तामील कराया जा रहा है. हमारे साथ न्याय होना चाहिए. 9 जनवरी के दिन हमारे कोटवारी साथी पर जानलेवा हमला हो गया. हमारा सहकर्मी नोटिस की तामील कराने गया था. इसी बीच अंजान युवक ने जानलेवा हमला कर दिया - शिवदास मानिकपुरी, कोटवार

हम मूलभूत कर्तव्यों का पालन करते हैं. अनावश्यक ड्यूटी लगाने से मानसिक, शारिरिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिले में 500 से ज्यादा कोटवार हैं जो अपना काम कर रहे हैं - भूषण नागरची, कोटवार

शिकायत पर एडीएस ने क्या कहा: एडीएम जीआर मरकाम ने कहा कि कोटवारों द्वारा आवेदन दिया गया है. उनकी समस्याओं को लेकर तहसीलदारों से चर्चा की जाएगी. सरकार का काम करना उनका कर्तव्य है. अगर कोटवारों को कोई समस्या है तो उनके लिए कोई ज्यादती न हो ऐसी कार्रवाई की जाएगी.

बेमेतरा के कोटवारों में आक्रोश, 5 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल
रिश्वतखोर पटवारी और कोटवार अरेस्ट, एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा
नाबालिग बच्ची बनीं मां, कोटवार पर शोषण का आरोप, अबॉर्शन कराने की भी हुई कोशिश - Minor girl exploitation
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.