हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने लिए दिया था वारदात को अंजाम - Theft in Bhiwani

Theft in Bhiwani: भिवानी पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

Theft in Bhiwani
Theft in Bhiwani (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 2:19 PM IST

भिवानी: ज्वेलरी की दुकान में शटर का ताला तोड़कर करीब साढ़े चार किलो चांदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले चोर ग्राहक बनकर दुकान में आभूषण खरीदने आया था. फिर उसने दुकान में रेकी की. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं.

ज्वेलरी की दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार: भिवानी जैन चौक पुलिस को दी शिकायत में गांव बडाला निवासी मनजीत ने बताया था कि उसने जैन चौक से दादरी गेट की तरफ जाने वाले मार्ग पर ज्वेलरी की दुकान की हुई है. 12 सितंबर की रात को वो अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था. शुक्रवार सुबह जब वो दुकान पर आया, तो शटर का ताला टूटा हुआ था. उसने तुरंत मामले की सूचना जैन चौक चौकी पुलिस को दी. फिर उसने अंदर जाकर आभूषणों की जांच की.

चोरी की गई चांदी बरामद: दुकान मालिक ने बताया कि काउंटर में रखी साढ़े चार किलो चांदी की पाजेब चोरी मिली. उसने बताया कि चोरों ने अलमारी और पूरी दुकान को खंगाला हुआ था. मामले में जैन चौक चौकी इंचार्ज दशरथ ने 3 दिन के अंदर ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया. सोमवार सुबह चौकी इंचार्ज दशरथ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया था. जिसके जरिए आरोपियों की पहचान की गई.

नशे की लत को पूरा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी सचिन, नवीन और सुशील को गिरफ्तार किया. ये तीनों आरोपी भिवानी के उमरावत गांव के रहने वाले हैं. चौकी इंचार्ज दशरथ ने बताया कि आरोपी सचिन का इस दुकान पर आना जाना था. वो अपने परिवार के साथ यहां आभूषण खरीदने आता था. उसे दुकान के बारे में पता था. उसने नशे की लत के चक्कर में दोस्तों के साथ चोरी की साजिश रची थी. पुलिस ने चोरी हुए आभूषण बरामद कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर रवि मुनिया के भाई बृजेश की गोली मारकर हत्या, नीरज बवाना और राजेश बवाना के बीच गैंगवार आशंका - Bawana Gang

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, 10 से 12 युवकों ने तेजधार हथियार से दिया वारदात को अंजाम - Attack on sub inspector Kurukshetra

Last Updated : Sep 17, 2024, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details