ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री खट्टर सोमवार को करनाल में, देंगे 59 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट की सौगात - KARNAL SMART CITY

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सोमवार को करनाल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Union Minister Manohar Lal
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 10:50 PM IST

करनालः केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल रविवार देर शाम करनाल पहुंचे. सोमवार को वो करनाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. केंद्रीय मंत्री करनाल के सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन करेंगे.

44 करोड़ की लागत से बना है स्पोर्टस कॉम्पलेक्सः इस संबंध में जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी के सीईओ और डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि स्पोर्टस कॉम्पलेक्स 44 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है, जो 2 एकड़ में बनाया गया है. इस कॉम्पलेक्स में एक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग पूल बनाया गया है. पूल में 10 लेन है, जो 50 मीटर x 25 मीटर का है. पूल हीटिंग, फिल्टरेशन, लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में ये हैं खास : डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि इसके साथ इस इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में वार्म अप पूल बनाया गया है, जिसका साइज 25 मीटर x 21 मीटर है. एक बैडमिंटन हॉल बनाया गया है, जिसमें 5 कोर्ट हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर रूम, प्रसाधन, गर्म पानी के लिए गीजर, लॉकर का भी अलग-अलग प्रावधान है. जिम के लिए हॉल बनाया गया है. इसके साथ-साथ ऑफिस रूम बनाया गया है. 6 से 12 वर्ष के बच्चों के व्यायाम के लिए जिम बनाया गया है. कैफेटेरिया की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त मेडिकल रूम भी बनाया गया है. पहले तल पर दर्शकों के बैठने के लिए 384 कुर्सियों की व्यवस्था है. 3 बड़े जिम हॉल बनाए गए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की व्यायाम करने के लिए अलग-अलग आधुनिक मशीनों का प्रावधान किया गया है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर और प्रसाधन का निर्माण किया गया है.

इनडोर और आउटडोर पार्किंग की व्यवस्थाः दूसरे तल पर एक बडा हॉल जिसका साइज 8 मीटर x 4 मीटर है, जिसमें व्यायाम के लिए क्रॉस फिट की सुविधा प्रदान की गई है. योगा और मेडिटेशन के लिए एक हॉल का निर्माण किया गया है, जो 12 मीटर x 11 मीटर है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग से प्रसाधन का निर्माण किया गया है. इनडोर और आउटडोर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

क्रिकेट ग्राउंड जैसी कई सुविधाएंः डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि सेक्टर-9 में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड में पिच के साथ क्रिकेट का मैदान, हॉल, वाशरूम के साथ महिला रेस्ट रूम, वाशरूम के साथ पुरुष रेस्ट रूम, बाउंड्री वॉल व एंट्री गेट बनाए गए हैं. इस पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आई है. वहीं शक्ति कॉलोनी में बनाया गया महिला आश्रम 0.720 एकड भूमि पर बनाया गया है. आश्रम में ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ 5 मंजिला इमारत है. 2 बीएचके के 22 फ्लैट और 1 बीएचके के 66 फ्लैट हैं. सभी फ्लैट में अटैच वाशरूम और किचन का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें :

गुरू गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व: जींद और भिवानी में निकला नगर कीर्तन, गतका दल ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, पंज प्यारों ने की अगुवाई - GURU GOBIND SINGH PRAKASH PARV

करनालः केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल रविवार देर शाम करनाल पहुंचे. सोमवार को वो करनाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. केंद्रीय मंत्री करनाल के सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन करेंगे.

44 करोड़ की लागत से बना है स्पोर्टस कॉम्पलेक्सः इस संबंध में जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी के सीईओ और डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि स्पोर्टस कॉम्पलेक्स 44 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है, जो 2 एकड़ में बनाया गया है. इस कॉम्पलेक्स में एक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग पूल बनाया गया है. पूल में 10 लेन है, जो 50 मीटर x 25 मीटर का है. पूल हीटिंग, फिल्टरेशन, लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.

इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में ये हैं खास : डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि इसके साथ इस इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में वार्म अप पूल बनाया गया है, जिसका साइज 25 मीटर x 21 मीटर है. एक बैडमिंटन हॉल बनाया गया है, जिसमें 5 कोर्ट हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर रूम, प्रसाधन, गर्म पानी के लिए गीजर, लॉकर का भी अलग-अलग प्रावधान है. जिम के लिए हॉल बनाया गया है. इसके साथ-साथ ऑफिस रूम बनाया गया है. 6 से 12 वर्ष के बच्चों के व्यायाम के लिए जिम बनाया गया है. कैफेटेरिया की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसके अतिरिक्त मेडिकल रूम भी बनाया गया है. पहले तल पर दर्शकों के बैठने के लिए 384 कुर्सियों की व्यवस्था है. 3 बड़े जिम हॉल बनाए गए हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार की व्यायाम करने के लिए अलग-अलग आधुनिक मशीनों का प्रावधान किया गया है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग शॉवर और प्रसाधन का निर्माण किया गया है.

इनडोर और आउटडोर पार्किंग की व्यवस्थाः दूसरे तल पर एक बडा हॉल जिसका साइज 8 मीटर x 4 मीटर है, जिसमें व्यायाम के लिए क्रॉस फिट की सुविधा प्रदान की गई है. योगा और मेडिटेशन के लिए एक हॉल का निर्माण किया गया है, जो 12 मीटर x 11 मीटर है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग से प्रसाधन का निर्माण किया गया है. इनडोर और आउटडोर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

क्रिकेट ग्राउंड जैसी कई सुविधाएंः डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि सेक्टर-9 में बनाए गए क्रिकेट ग्राउंड में पिच के साथ क्रिकेट का मैदान, हॉल, वाशरूम के साथ महिला रेस्ट रूम, वाशरूम के साथ पुरुष रेस्ट रूम, बाउंड्री वॉल व एंट्री गेट बनाए गए हैं. इस पर कुल 1.75 करोड़ रुपये की लागत आई है. वहीं शक्ति कॉलोनी में बनाया गया महिला आश्रम 0.720 एकड भूमि पर बनाया गया है. आश्रम में ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ 5 मंजिला इमारत है. 2 बीएचके के 22 फ्लैट और 1 बीएचके के 66 फ्लैट हैं. सभी फ्लैट में अटैच वाशरूम और किचन का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें :

गुरू गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व: जींद और भिवानी में निकला नगर कीर्तन, गतका दल ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, पंज प्यारों ने की अगुवाई - GURU GOBIND SINGH PRAKASH PARV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.