करनाल: केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कर्ण कमल कार्यालय का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की हवा है, इसलिए दिल्ली में भाजपा सरकार बनेगी.
दरअसल, मंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर को सोमवार को करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. 44 करोड़ की लागत से बने इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का भी खट्टर उद्घाटन करेंगे. साथ ही, 1.75 करोड़ की लागत से बने क्रिकेट ग्राउंड और 13 करोड़ की लागत से तैयार महिला आश्रम का भी फीता काटेंगे.
किसान आंदोलन पर बोले खट्टर : पत्रकारों से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा करनाल मेरा घर है. नगर निकाय चुनाव सिर है. पार्टी भी तैयारियों में जुटी है. चुनाव से पहले आज कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई है. वहीं, किसान आंदोलन के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसी कोई बात नहीं है, ये मामला पंजाब के लिए ज्यादा है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी से भी किसान बात नहीं कर रहे. किसान केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात नहीं कर रहे. पंचकूला में मीटिंग के ऑफर को भी उन्होंने ठुकरा दिया. किसानों को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए.
"भाजपा सरकार बना सकती है" : वहीं, दिल्ली चुनाव के लिए पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव बहुत अहम है, ये कभी भी घोषित हो सकता है. पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं. मुझे लगता है कि इस बार दिल्ली में भाजपा का एज ऊपर है, जाहिर है बीजेपी सरकार बना सकती है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, अलग विधानसभा बनाने का मुद्दा उठा, खट्टर बोले - पंजाब भी अपनी विधानसभा बनाए