चंडीगढ़ः सेक्टर 17 में स्थित हरियाणा नव सचिवालय भवन में रविवार को भीषण आग लग गई. सचिवालय भवन के तीसरी मंजिल से धुंआ निकल रहा था. दोपहर करीब 4:10 बजे भवन की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. इसके बाद मौजूद सुरक्षा गार्डों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया गया. मौके पर पहुंची 4-5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे मशक्कत करना पड़ा. इसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. अभी तक किसी व्यक्ति के घायल या मौत की सूचना नहीं है. वहीं आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मंगलवार को मिलेगी नुकसान की सही जानकारीः रविवार को सचिवालय में छुट्टी रहने के कारण आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है. सोमवार (6 जनवरी) को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के कारण सार्वजनिक अवकाश है. अवकाश के कारण कार्यालय बंद रहेंगे. मंगलवार को कार्यालय खुलने पर आग के हुए नुकसान के संबंध में सही जानकारी मिल पायेगी. वहीं फिर आग न फैल जाए, इसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर स्टैंड बॉय में रखा गया है.
कई महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय हैं इस भवन मेंः इस भवन में श्रम आयुक्त, उद्योग विभाग, चुनाव आयोग सहित कई विभागों के कार्यालय हैं. किस विभाग में आग से कितना नुकसान हुआ है, कौन सुरक्षित है, इसकी सही जानकारी मंगलवार को पता चलेगी. हालांकि आग की जानकारी मिलने के बाद कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. दूसरी ओर आशंका है कि कई घंटे आग लगी रही. इस कारण कई विभागों के कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है.