हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में साढ़े 41 लाख की चोरी, चांदी के पाजेब की फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात - FATEHABAD STOLEN FROM PARKED CAR

फतेहाबाद में साढ़े 41 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आगे की कार्रवाई कर रही है.

Fatehabad Stolen From Parked Car
साढ़े 41 लाख की चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 2:23 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में एक पाजेब फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से 41 लाख से अधिक की नगद चोरी हो गई. फैक्ट्री मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री के मालिक ने तीन युवकों पर संदेह जताया है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पाजेब की फैक्ट्री में खड़ी कार: दरअसल, ये पूरी घटना फतेहाबाद जिले के धर्मशाला रोड स्थित पाजेब फैक्ट्री की है. 9 दिसंबर को फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से 41 लाख से ज्यादा रुपए की चोरी हो गई. चांदी की पाजेब की फैक्ट्री के मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

फतेहाबाद में साढ़े 41 लाख की चोरी (ETV Bharat)

फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से हुई चोरी: शिकायत में फैक्ट्री के मालिक रोशन सोनी ने बताया कि धर्मशाला रोड पर पुराने ब्रह्म कुमारी आश्रम की बिल्डिंग में उनकी चांदी की पाजेब की फैक्ट्री है. उन्होंने 41 लाख 58 हजार रुपए की पेमेंट गाड़ी में रखकर फैक्ट्री के अंदर गाड़ी खड़ी कर दी. दूसरे दिन सुबह देखा तो पैसे गाड़ी से गायब थे. सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो पता चला कि बाइक से देर रात दो लोग आए और फैक्ट्री के लोहे की गेट को खोलकर गाड़ी से पैसे निकालकर चले गए.

तीन दिन बाद दर्ज कराई शिकायत:रोशन सोनी ने बताया कि पहले दो तीन दिनों तक मैं अपने स्तर पर पैसों की पड़ताल कर रहा था. मुझे अपने स्टाफ में से दो-तीन लोगों पर संदेह है. इन तीनों पर पुलिस ने 305(सी), 331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

जमीन के पेमेंट के लिए रखे थे पैसे: जानकारी के मुताबिक 41 लाख रुपए जमीन की खरीद के लिए पेमेंट के तौर पर दी जानी थी. पेमेंट गाड़ी में इसलिए रखी गई थी, ताकि किसी को संदेह न हो कि इतनी बड़ी रकम गाड़ी में रखी हो सकती है. यही कारण है कि फैक्ट्री मालिक को शक है कि कोई जानकार ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. तीन लोगों पर शक के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के बैंक में 26 सेकेंड में हो गई लाखों की चोरी, पलक झपकते पैसे लेकर महिलाएं रफूचक्कर, हैरान कर देगा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details