भरतपुर.देश में भारतीय जनता पार्टी 300 और एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. हमारा 400 पार का नारा पूरा होने वाला है. राजस्थान में भी तीसरी बार पूरी 25 की 25 सीटें बीजेपी जीतने वाली है. यह दावा रविवार को भरतपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण चतुर्वेदी ने किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पूरे चुनाव प्रचार में झूठ बोलने के अलावा और कोई काम नहीं था.
भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि 10 साल का मोदी सरकार का कार्यकाल और दूसरी तरफ नाकारा विपक्ष सबके सामने है. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नजर नहीं आया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीसरी बार भाजपा पूरी 25 सीट जीतने वाली है. एग्जिट पोल को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यह संभावनाओं पर आधारित रहता है. मैं कई राज्यों में घूम कर आया हूं. केरल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी हमारी ताकत बढ़ने वाली है. दिल्ली में भी हम सातों सीट जीतने वाले हैं. इस पूरे दृश्य को देखने के बाद लगता है कि हम देश में 400 पार सीटों पर जीतने वाले हैं.
पढ़ें:एग्जिट पोल के बाद बोली बीजेपी- 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा - Exit Poll Results 2024
अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के बावजूद भजनलाल सरकार ने प्रत्येक जिले का कंटलजेंसी प्लान बनाकर पानी और अन्य जरूरत को पूरा किया. प्रत्येक जिले के प्रभारी सचिव को अपने जिले का दो दिवसीय दौरा कर 10 पॉइंट पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए. उसके बाद सभी प्रभारी सचिवों की जयपुर में बैठक आयोजित की गई, जिसके आधार पर आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी.