राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

400 पार का नारा पूरा होने वाला है, राजस्थान में पूरी 25 सीट जीतेंगे: अरुण चतुर्वेदी - Arun Chaturvedi on LS election - ARUN CHATURVEDI ON LS ELECTION

बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी का दावा है कि राजस्थान में बीजेपी 25 की 25 सीटें जीतेगी. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी का 400 पार का नारा भी चरितार्थ होगा.

BJP leader Arun Chaturvedi
बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 9:56 PM IST

अरुण चतुर्वेदी ने बीजेपी की लोकसभा चुनाव जीत को लेकर किया दावा (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर.देश में भारतीय जनता पार्टी 300 और एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. हमारा 400 पार का नारा पूरा होने वाला है. राजस्थान में भी तीसरी बार पूरी 25 की 25 सीटें बीजेपी जीतने वाली है. यह दावा रविवार को भरतपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण चतुर्वेदी ने किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पूरे चुनाव प्रचार में झूठ बोलने के अलावा और कोई काम नहीं था.

भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि 10 साल का मोदी सरकार का कार्यकाल और दूसरी तरफ नाकारा विपक्ष सबके सामने है. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नजर नहीं आया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीसरी बार भाजपा पूरी 25 सीट जीतने वाली है. एग्जिट पोल को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यह संभावनाओं पर आधारित रहता है. मैं कई राज्यों में घूम कर आया हूं. केरल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी हमारी ताकत बढ़ने वाली है. दिल्ली में भी हम सातों सीट जीतने वाले हैं. इस पूरे दृश्य को देखने के बाद लगता है कि हम देश में 400 पार सीटों पर जीतने वाले हैं.

पढ़ें:एग्जिट पोल के बाद बोली बीजेपी- 4 जून को 400 पार का आंकड़ा पूरा होगा - Exit Poll Results 2024

अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के बावजूद भजनलाल सरकार ने प्रत्येक जिले का कंटलजेंसी प्लान बनाकर पानी और अन्य जरूरत को पूरा किया. प्रत्येक जिले के प्रभारी सचिव को अपने जिले का दो दिवसीय दौरा कर 10 पॉइंट पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए. उसके बाद सभी प्रभारी सचिवों की जयपुर में बैठक आयोजित की गई, जिसके आधार पर आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी.

पढ़ें:तो क्या भाजपा नहीं जाएगी 400 पार? सतीश पूनिया ने कहा-नारे तो कांग्रेस ने भी दिए हैं, 395 पर भी दिक्कत नहीं - Satish Poonia On 400 Plus Slogan

चतुर्वेदी ने कहा कि जहां एक तरफ नाकारा विपक्ष सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहा है. वहीं भजनलाल सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. केंद्र सरकार ने प्रदेश को 2700 करोड़ रुपए भेजा था, जिसमें से गहलोत सरकार ने सिर्फ 600 करोड़ रुपए खर्च किया. उसमें भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे. चतुर्वेदी ने कहा कि अशोक गहलोत अपनी सरकार में ईआरसीपी पर अनुमति नहीं ला पाए, लेकिन भजनलाल सरकार में सिर्फ 15 दिन के अंदर ईआरसीपी पर समझौता हो गया.

पढ़ें:'हार के अंदेशे से बौखला गई कांग्रेस, 4 जून के बाद क्षेत्रीय पार्टी में तब्दील हो जाएगी' : सीपी जोशी - Lok Sabha Election 2024

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने और भी कई योजनाओं पर फंड रिलीज करने का काम कर दिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार थी और इधर राजस्थान में कांग्रेस सरकार थी. बावजूद इसके कोल माइनिंग पर अनुमति नहीं ले पाए. लेकिन प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही कोल और लिग्नाइट पर समझौता हो गया. गहलोत सरकार के समय के कुकर्मों का परिणाम आज राजस्थान सरकार भुगत रही है. जिसके समाधान की दिशा में भजनलाल सरकार ने काम शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jun 2, 2024, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details