राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हीटवेव को देखते हुए सभी चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त, चिकित्सा विभाग ने जारी किए निर्देश - Heat wave in rajasthan - HEAT WAVE IN RAJASTHAN

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर उन्हें लू-तापघात से बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त
चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 8:50 PM IST

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हीटवेव और भीषण गर्मी को देखते हुए सभी चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय पर ही रहने के लिए पाबंद किया है. विशेष परिस्थितियों में सक्षम स्तर से स्वीकृति के बाद ही कार्मिक अवकाश पर जा सकेंगे. अवकाश स्वीकृति की सूचना निदेशालय को आवश्यक रूप से देनी होगी.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देश पर इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है. पत्र के अनुसार चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश निरस्त कर उन्हें लू-तापघात से बचाव एवं उपचार के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि परिपत्र में निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यालयों में चौबीस घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील रहेंगे. आपात स्थिति में नागरिक टोल फ्री नंबर 108, 104 एवं हेल्पलाइन नंबर 1070 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. इन हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में अभी और सितम ढाएगी गर्मी, 22 मई से तीव्र हीट वेव का रेड अलर्ट जारी - Heat Wave In Rajasthan

ये निर्देश जारी :परिपत्र में सभी चिकित्सा संस्थानों में लू-तापघात के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने, आवश्यक दवा एवं जांच सुविधाओं एवं पर्याप्त मात्रा में आईस पैक, आईस क्यूब आदि की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, यह सुनिश्चित करना होगा कि एम्बुलेंस में एयर कंडीशनर क्रियाशील हो तथा आपात स्थिति में उपचार के लिए आवश्यक दवा एवं उपकरण उपलब्ध हों. परिपत्र में आशा कार्यकर्ताओं को लू-तापघात से संबंधित व्यापक आईईसी गतिविधियां कर आमजन को गर्मी एवं लू से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मनरेगा साइट्स पर मेडिकल किट्स की उपलब्धता, चिकित्सालयों में पानी एवं बिजली की सुचारू आपूर्ति रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details