जयपुर : रविवार रात को प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद कई इलाकों में मौसम बदला है. खास तौर पर जयपुर संभाग और शेखावाटी इलाके में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और सूरज का दीदार मुश्किल हो चला है. जबकि सीकर और झुंझुनू जिले में भी कुछ जगहों पर हल्की बरसात की खबरें हैं. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक प्रदेश में दूसरा सिस्टम 26 दिसंबर से एक्टिव होगा. इसके बाद कई संभागों में बारिश भी होगी.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे. इनमें से एक पश्चिमी विक्षोभ 22 दिसंबर की रात से सक्रिय हो चुका है, जिसके कारण आज उत्तर और पश्चिमी राजस्थान के संभागों बारिश की संभावना बन रही है. इस दौरान बीकानेर, सीकर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं. इस परिवर्तन के कारण एक-दो दिन तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
पढे़ं. राजस्थान के 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, इन इलाकों में और बढ़ेगा कोहरा
🌧️ राहत की खबर!
— DD News Rajasthan (@DDNewsRajasthan) December 22, 2024
राजस्थान में आगामी सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मावठ की संभावना
📍 राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी#WATCH 🎬👉https://t.co/ToAjf2OUk2#RajasthanWeather #WesternDisturbance #RainAlert #WeatherForecast #MausamNews pic.twitter.com/KKtnj8lZWv
10 जिले शीतलहर की चपेट में : रविवार रात से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 24 घंटे यानी 23-24 दिसंबर तक रहेगा. मौसम के इस बदलाव के कारण राजधानी जयपुर में बीती रात से सर्द हवाओं ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने इस बीच प्रदेश के 10 जिलों में सोमवार को अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर को लेकर अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आज अलर्ट वाले जिलों में दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, मंगलवार 24 दिसंबर से आसमान साफ रहेगा. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है. 26 दिसंबर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के बाद 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.
यह रहा प्रमुख शहरों का तापमान : रविवार को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक वर्षा चूरू के तारानगर और अलवर के रेनी में 10.0 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में आज सवेरे का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पिछले दिन के मुकाबले पारा 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ने से ठंड से मामूली राहत मिली है. इसके अलावा जैसलमेर और में 9.7 डिग्री, माउंट आबू में 9.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2, धौलपुर में 10.4 और सिरोही में 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
पढ़ें. दिसंबर में दर्द-ए-सर्दी, माइनस में पहुंचा सीकर का फतेहपुर, माउंट आबू में भी जमीं बर्फ
धौलपुर में बादल छाए रहे : जिले में मौसम का मिजाज सोमवार सुबह अचानक बदल गया है. आसमान में बादल छाए हैं. गत 3 दिन से जिले में शीतलहर का दौर चल रहा है. कड़ाके की सर्दी और सर्द हवाओं ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. सोमवार सुबह से शीतलहर के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में मौसम खराब होने की चेतावनी दे रहा है. आगामी 1 से 2 दिनों में सर्द हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. बरसात का असर भी देखने को मिल सकता है.
झुंझुनू में हल्की बारिश : प्रदेश में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर खेतड़ी में भी दिखाई दिया. खेतड़ी उपखंड, सिंघाना समेत आसपास ग्रामीण इलाकों में अलसुबह हल्की व तेज बारिश हुई. ग्रामीण इलाकों में देर रात से ही हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया था. शहर में अलसुबह 4 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही. पिलानी मौसम केंद्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम 12.2 डिग्री दर्ज किया गया है.