उदयपुर. सवीना थाना पुलिस ने गुलाब बाग में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले दलालों के मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दिल्ली के दलाल आदिवासी क्षेत्र से 20 हजार रुपए में नवजात खरीद रहे हैं और 8 लाख तक में बेच रहे हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी हिसार का मूल निवासी मनोज कुमार वर्मा (33)पुत्र ओमप्रकाश है. उसे दिल्ली से पकड़ा गया है. इस मामले में उदयपुर के गुलाब बाग में नवजातों के खरीद फरोख्त की शिकायत मिली थी. शिकायत के सत्यापन के बाद प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. गोयल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं एसआईटी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू मोटराम एवं वृताधिकारी नगर पूर्व छागन पुरोहित के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सूरजपोल सुनील चारण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.