भीलवाड़ा.आज वेडिंग सेलिब्रेशन और बाराती की तैयारी पर लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. आम से लेकर खास तक अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं, लेकिन आज हम ऐसे बारात की बात करेंगे, जो आधुनिकता दौरे में परंपराओं को समेटे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. दरअसल, रविवार को भीलवाड़ा शहर में एक दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर शादी करने के लिए निकला. ऐसे में उसे देखने वालों की भीड़ लग गई और लोग उसकी तस्वीर लेने लगे.
अनोखी बारात :शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर निवासी उदयलाल माली के बेटे अजय की रविवार को शादी होने वाली है. ऐसे में उदयलाल के बेटे अजय की बारात पांच बैलगाड़ियों पर निकली. वहीं, जब बारात विजय सिंह पथिक नगर पहुंची तो सड़क पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई. इस बारात की सबसे खास बात यह रही कि एक तो बाराती बैलगाड़ियों पर सवार थे और दूसरी बैंड बाजे की धुन पर बारातियों के साथ ही दूल्हा भी नाचते दिखा. ये बारात नेहरू रोड, कृषि उपज मंडी, पुलिस लाइन होते हुए शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड गोपाल माली के निवास पर पहुंची, जहां बारातियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.