राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बैलगाड़ी पर निकली दूल्हे की बारात, सड़क पर तस्वीर लेते दिखे लोग - Unique wedding in Bhilwara

Unique wedding in Bhilwara, भीलवाड़ा शहर में रविवार को बैलगाड़ी पर निकली बारात लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रही. इस बारात को देखने के लिए लोग सड़क पर एकत्रित हो गए और सभी तस्वीर लेते नजर आए.

Unique wedding in Bhilwara
Unique wedding in Bhilwara

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 6:50 PM IST

भीलवाड़ा.आज वेडिंग सेलिब्रेशन और बाराती की तैयारी पर लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. आम से लेकर खास तक अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं, लेकिन आज हम ऐसे बारात की बात करेंगे, जो आधुनिकता दौरे में परंपराओं को समेटे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. दरअसल, रविवार को भीलवाड़ा शहर में एक दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर शादी करने के लिए निकला. ऐसे में उसे देखने वालों की भीड़ लग गई और लोग उसकी तस्वीर लेने लगे.

अनोखी बारात :शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर निवासी उदयलाल माली के बेटे अजय की रविवार को शादी होने वाली है. ऐसे में उदयलाल के बेटे अजय की बारात पांच बैलगाड़ियों पर निकली. वहीं, जब बारात विजय सिंह पथिक नगर पहुंची तो सड़क पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आई. इस बारात की सबसे खास बात यह रही कि एक तो बाराती बैलगाड़ियों पर सवार थे और दूसरी बैंड बाजे की धुन पर बारातियों के साथ ही दूल्हा भी नाचते दिखा. ये बारात नेहरू रोड, कृषि उपज मंडी, पुलिस लाइन होते हुए शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड गोपाल माली के निवास पर पहुंची, जहां बारातियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan : किसान के बेटे की बारात निकली 51 ट्रैक्टर पर

ऐसे तो राजस्थान रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए विख्यात है. यहां कई बड़ी हस्तियों की शादियां हुई है, जिसमें फिल्मी सितारों से लेकर बड़े व्यवसायी और राजनेता तक शामिल हैं, लेकिन रविवार को भीलवाड़ा में निकली बैलगाड़ी वाली बारात सभी रॉयल शादियों से जुदा थी, क्योंकि ये बारात खास होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details