अलवर.जिले की रैणी थाना क्षेत्र एक गांव में रिश्तेदार ने एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया. पीड़िता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. मामला रैणी थाने में दर्ज हुआ. इसकी जांच डीएसपी राजगढ़ की ओर से की जा रही है. रैणी थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने मामला दर्ज कराया. 22 अप्रैल 2022 को उनके घर में शादी थी. वहां रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. उसी दौरान एक रिश्तेदार ने पीड़िता के स्नान करते हुए वीडियो बना लिए. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा. रिश्तेदार ने पीड़िता के साथ कई बार पीड़िता के घर पर ही दुष्कर्म किया. रिश्तेदार ने पीड़िता को धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तेरे भाई को जान से मार दूंगा.
रिश्तेदार ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो , ब्लैकमेल कर किया रेप - case of kidnapping and rape - CASE OF KIDNAPPING AND RAPE
अलवर जिले में एक युवक ने अपनी ही रिश्तेदार युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में अपहरण कर लिया. युवक पीड़िता को दिल्ली और जयपुर आदि जगहों पर ले गया और वहां भी दुष्कर्म किया. मौका पाकर युवती ने अपने पिता को फोन किया. पिता ने उसे युवक से छुड़वाया और उसके खिलाफ दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज करवाया.
Published : Jun 14, 2024, 12:43 PM IST
थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़िता 9 अप्रैल 2024 को अपने घर से कॉलेज जा रही थी. उसी समय रिश्तेदार व उसके साथी ने रास्ते में पीड़िता के साथ जबरदस्ती की और अपहरण कर कार में ले गए. कार में पीड़िता को जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई. इसके बाद चक्कर आने लगे और पीड़िता बेहोश हो गई. होश आने पर पीड़ित ने पाया कि आरोपी रिश्तेदार उसे गाजियाबाद व दिल्ली लेकर गया. रिश्तेदारों ने यहां पीड़िता से कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए. इसके बाद उसे जयपुर में लेकर आए. यहां जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता को 25 अप्रैल 2024 को रिश्तेदार कमरे में बंद कर चला गया. इस दौरान गलती से उसका फोन वहीं रह गया. मौका पाकर पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर सारी घटना बताई. एसएचओ वर्मा ने बताया कि इस फोन पर पीड़िता ने अपने परिजनों को सूचना दी. इस पर परिजन पीड़िता के पास पहुंचे और जयपुर से पीड़िता को घर लेकर आए. पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. परिजनों ने रैणी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.