बीकानेर : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सघन पौधरोपण अभियान के लिए अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान में 7 अगस्त को शिक्षा विभाग एक रिकॉर्ड कायम करेगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही शिक्षक और शिक्षा विभाग के कार्यों में कार्यरत कार्मिक एक करोड़ पौधे लगाएंगे. पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अभियान में गंभीरता बरतने की निर्देश दिए हैं.
आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं :अभियान को सफल बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण की जागरूकता को लेकर अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी करने की निर्देश दिए गए हैं. चित्रकला, वाद-विवाद, अंताक्षरी, निबंध लेख, कविता-कहानी लेखन, भाषण, पोस्टर बनाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में किया जाएगा. इसके अलावा समस्त संस्था प्रधान को प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा में वन, पेड़ों के महत्व को जीव-जन्तुओं के दैनिक जीवन के साथ जोड़ कर विद्यार्थियों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जानकारी भी देंगे.