राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक पेड़ मां के नाम : अमृत पर्यावरण महोत्सव में शिक्षा विभाग निभाएगा भागीदारी, एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य - Tree Plantation Campaign

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की ओर से शरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है. शिक्षा विभाग ने अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत एक दिन में एक करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य तय किया है.

एक पेड़ मां के नाम
शिक्षा विभाग लगाएगा 1 करोड़ पौधे (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 9:44 PM IST

बीकानेर : पर्यावरण संरक्षण को लेकर सघन पौधरोपण अभियान के लिए अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान में 7 अगस्त को शिक्षा विभाग एक रिकॉर्ड कायम करेगा. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही शिक्षक और शिक्षा विभाग के कार्यों में कार्यरत कार्मिक एक करोड़ पौधे लगाएंगे. पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी संयुक्त निदेशक उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अभियान में गंभीरता बरतने की निर्देश दिए हैं.

आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं :अभियान को सफल बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण की जागरूकता को लेकर अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी करने की निर्देश दिए गए हैं. चित्रकला, वाद-विवाद, अंताक्षरी, निबंध लेख, कविता-कहानी लेखन, भाषण, पोस्टर बनाना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में किया जाएगा. इसके अलावा समस्त संस्था प्रधान को प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा में वन, पेड़ों के महत्व को जीव-जन्तुओं के दैनिक जीवन के साथ जोड़ कर विद्यार्थियों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जानकारी भी देंगे.

इसे भी पढ़ें-मंत्री दिलावर बोले- प्रदूषण और बामारियों से बचने के लिए पौधा रोपण जरूरी, राजस्थान में नहीं जमीन की कमी - Dilawar On Plantation

स्थानीय निवासियों और अभिभावकों का भी सहयोग :शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि समस्त संस्था-प्रधान अपने-अपने विद्यालय के पास निवास करने वाले पर्यावरण संरक्षक से समन्वय स्थापित कर, उनके माध्यम से विद्यार्थियों को वन संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाना सुनिश्चित कराएं. ये आयोजन राज्य के समस्त विद्यालयों के साथ-साथ समस्त विभागीय कार्यालयों में भी आयोजित किया जाना सुनिश्ति कराएं. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर प्रभात फेरियों का आयोजन करवाया जाएगा. महिलाओं की विशेष भागीदारी के लिए महिला जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी,कर्मचारी, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, राजविका सखी, नरेगा महिला मेट, महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश पत्र में दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details