नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कच्ची कालोनियों पर गंदी राजनीति कर रही भाजपा को आड़े हाथ लिया. रविवार को उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पास अथाह ताक़त और पैसा है, लेकिन उन्होंने पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए एक काम भी नहीं किया. वहीं "आप" की सरकार ने पूर्वांचल समाज और कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए अनेकों काम किए हैं. हमने कच्ची कॉलोनियों में सीवर और पानी की पाइपलाइन डलवाई, बिजली के कनेक्शन कराए, जबकि भाजपा की केंद्र सरकार ने केवल कामों में अड़ंगा लगाया. केजरिवाल ने कहा की मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि, वह एक काम बता दें जो उनकी सरकार ने कच्ची कालोनियों में किया हो. भाजपा चाहती तो कच्ची कालोनियों की रजिस्ट्री करा देती, स्कूल, सड़क बनवा देती, लेकिन नहीं किया, क्योंकि उसकी नियत ठीक नहीं है.
भाजपा और अमित शाह को केजरिवाल का चैलेंज:केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें हैं. एक दिल्ली की राज्य सरकार है और दूसरी केंद्र सरकार है. दोनों सरकारों के पास दिल्ली के संबंध में पावर भी है, और संसाधन भी हैं. केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है, उसके पास कोई कमी नहीं है. दिल्ली सरकार तो छोटी सी सरकार है, आधी सरकार है. दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल समाज के लिए 10 साल में इतना काम किया. मैं चैलेंज करता हूं भाजपा और अमित शाह को कि वे एक काम बता दें, जो उन्होंने किया हो. वे खड़े होकर पूर्वांचल समाज को यह बताएं कि पूर्वांचल समाज उन्हें वोट क्यों दे. वे एक कारण बता दें. उनके पास तो इतना पैसा था कि वे कालोनियों की सारी गलियां बना देते. उन्होंने कहा था कि कालोनियों की रजिस्ट्री कराएंगे. क्या इन्होंने रजिस्ट्री कराई? इन लोगों ने झूठ बोला.
भाजपा सिर्फ एक काम बता दे:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले चाहते तो कच्ची कॉलोनियों में स्कूल बनवा देते. डीडीए के जरिए जितना काम करवा सकते थे, ये लोग कच्ची कॉलोनियों में उतना काम करवा देते. लेकिन इन्होंने क्यों नहीं करवाया? क्योंकि नीयत नहीं थी. इन लोगों को गंदी राजनीति करनी थी. काम केवल हम लोगों ने करवाया. मैंने इतने काम गिनवा दिए, ये एक काम बता दें. मैंने 6800 किलोमीटर की सीवर पाइप लाइन डलवाई है. 10 हजार किलोमीटर की सड़कें बनवाई हैं. मैंने 6800 किलोमीटर की नालियां बनवाई हैं. कई और काम करवाए हैं. कई मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बनवाए हैं, ये लोग एक काम बता दें, जो इन्होंने दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लिए किया है.