चित्तौड़गढ़ :जिला चिकित्सालय में मंगलवार सुबह सफाई के दौरान कचरे के ढेर में मृत नवजात के मिलने से सनसनी फैल गई. प्रारंभिक तौर पर अबॉर्शन के बाद नवजात को कचरे के ढेर में फेंके जाने की आशंका है. फिलहाल, नर्सिंग कर्मियों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी.
सफाई कर्मी सुमित्रा मंगलवार सुबह करीब 9:15 बजे जिला चिकित्सालय में महिला एवं बाल चिकित्सालय के सामने मुख्य मार्ग पर झाड़ू लगी रही थी कि अचानक झाड़ू से कोई भारी वस्तु टकराई. उसने बारीकी से देखा तो वहां एक थैली में मृत नवजात पड़ा था. ये देखकर उसके हाथ पैर फूल गए. उसने निजी एंबुलेंस चालकों और पार्किंग वालों को इसके बारे में बताया. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. महिला एवं बाल चिकित्सालय से यशोदा पद पर काम करने वाली तारा वैष्णव नर्सिंग कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंची. तारा ने बताया कि नवजात पूरी तरह से विकसित है और समय से पहले का जन्म भी संभव है. अबॉर्शन के चांसेस ज्यादा हैं, क्योंकि उसके हाथ पैरों पर टैग भी नहीं मिला.