उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में जंगली जानवरों का आतंक; कब्रिस्तान से शव हो रहे गायब, मवेशी को भी बना रहे शिकार - Terror of wild animals in Sitapur

सीतापुर में कब्रिस्तान में दफन दो बच्चियों के शवों को जंगली जानवर ने निवाला बना लिया. वहीं एक मवेशी को भी शिकार बनाया है. अचानक इलाके में हिंसक जानवर की मौजूदगी से लोग दहशतजदा हैं.

ETV Bharat
जानवर की तलाश में ग्रामीण (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 10:41 PM IST

अनहोनी की आशंका से दहशत में ग्रामीण (Video Credit; ETV Bharat)

सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जंगली जानवर के रिहायशी इलाके में मौजूदगी से लोग दहशत में हैं. शनिवार को लहरपुर कोतवाली इलाके के ग्राम शेखूपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के पास के कब्रिस्तान में एक बच्ची का सिर कब्र के बाहर पड़ा दिखाई दिया. घटना की जानकारी लगते ही कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ जुटने लगी. सभी किसी हिंसक जानवर की करतूत बता रहे थे. वहीं वन विभाग की लापरवाही पर भी लोगों ने आक्रोश जताया है

ग्रामीणों ने बताया कि अमीर की बेटी की मौत दो हफ्ते पहले हुई थी. जिसके शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया था. वहीं मोइन की भी नवजात बच्ची को भी कुछ दिन पहले ही दफनाया गया था, दोनों शवों को शुक्रवार की रात को अज्ञात जंगली जानवर ने कब्र से खोदकर बाहर निकाल कर खा लिया. एक बच्ची का सिर कब्रिस्तान में पड़ा मिला. जिससे लोगों को घटना की जानकरी हुई.

वहीं गांव के ही मुनीम की बकरी को भी अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर निवाला बनाया है. ग्रामीणों की माने तो शनिवार को उन्होंने एक भेड़िए को गांव में घुसते देखा था. शोर मचाने पर भेड़िया वापस गांव से सटे गन्ने के खेत में घुस गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, कोई भी वनकर्मी घटना के बाद भी मौके पर नहीं आया है.

वन विभाग के अधिकारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि शवों को कबर बिज्जू ने खाया है. वहीं बकरी का शिकार सियार ने किया है. उपवन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव सहित वन विभाग की टीम जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:VIDEO : सीतापुर में जंगली जानवर के हमले से 3 लोग घायल, भागकर मिठाई की दुकान में घुसा, दहशत में लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details