संभल: जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान एसपी और उनके पीआरओ पर गोली चलाने वाले उपद्रवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से तमंचा एवं कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 29 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. पथराव, फायरिंग और आगजनी के दौरान संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और उनके पीआरओ को भी गोली लगी थी. इस वारदात के बाद पुलिस ने 40 नामजद और 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस इस मामले में अब तक 51 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नखासा थाना पुलिस ने दंगा करने के आरोप में शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन पुत्र इकराम निवासी दीपा सराय को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने ही उन पर और उनके पीआओ पर गोली चलाई थी. यही नहीं आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने पुलिस वालों की मोटरसाइकिल में आग लगाई थी.
एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. वहां से उसे जेल भेजा गया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा; दो और उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिल्ली बाटला हाउस में छिपा था
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में एक और गिरफ्तारी; पुलिस ने दारोगा की पिस्टल की मैगजीन लूटने वाले दंगाई को पकड़ा, जेल भेजा