लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिल जमा करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना का विकल्प दिया और इस विकल्प का अब बिजली बिल के बड़े बकाएदार भरपूर फायदा उठा रहे हैं. बिजली बिल में मिल रही ब्याज की छूट के लिए उपभोक्ता धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बात की जाए तो तीन दिसंबर तक 6 लाख 8,827 उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और इसके एवज में 459 करोड़ रुपये बिजली विभाग के खाते में उपभोक्ताओं की तरफ से जमा किए जा चुके हैं.
खास बात ये भी है कि इस बार 59,108 नेवर पेड उपभोक्ताओं ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ उठाया. नेवर पेड उपभोक्ताओं में सबसे ज्यादा अयोध्या क्षेत्र के उपभोक्ता हैं. इन उपभोक्ताओं से बिजली विभाग को अपना डूबा हुआ पैसा मिल रहा है. कुल मिलाकर एकमुश्त समाधान योजना का यूपी के उपभोक्ता जमकर फायदा ले रहे हैं.
59,108 कभी बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं ने उठाया फायदा (Photo Credit- ETV Bharat) मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 19 जिले आते हैं. इन जिलों में भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली बिल में छूट देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं के लिए लागू की है. 15 दिसंबर से प्रदेश भर में लागू ओटीएस योजना में अब तक लाखों की संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल में ब्याज की छूट पाने के लिए पंजीकरण कराया है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बात की जाए तो एकमुश्त समाधान योजना में तीन जनवरी तक कुल 6,08,827 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण करवाया. इससे 458.49 करोड़ रुपये की धनराशि बिजली विभाग को हासिल हुई है.
अयोध्या में सबसे ज्यादा नेवर पेड उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि योजना के अर्न्तगत मध्यांचल (डिस्कॉम) के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कभी भी अपने विद्युत बिल का भुगतान नही किया (नेवर-पेड) 59,108 ने अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाया. सबसे ज्यादा उपभोक्ता अयोध्या क्षेत्र के थे. सीतापुर क्षेत्र दूसरे और बरेली क्षेत्र तीसरे स्थान पर है. इसी श्रेणी में जिन्होंने अपना बकाया बिल लम्बे समय से जमा नहीं किया ऐसे 3,64,262 विद्युत उपभोक्ताओं ने भी विभिन्न क्षेत्रों में अपना पंजीकरण करवाया है.
अयोध्या में सबसे ज्यादा नेवर पेड उपभोक्ताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन (Photo Credit- ETV Bharat) लखनऊ में अमौसी क्षेत्र में हुए खूब पंजीकरण: लखनऊ शहर में सर्वाधिक नेवर-पेड और लांग अनपेड उपभोक्ताओं का पंजीकरण अमौसी क्षेत्र में हुआ. अब तक लखनऊ क्षेत्र में जोनवार सर्वाधिक पंजीकरण भी अमौसी क्षेत्र में 24,129 विद्युत उपभोक्ताओं ने करवाया है. लखनऊ सेन्ट्रल दूसरे, जानकीपुरम तीसरे और गोमती नगर चौथे स्थान पर रहे. इसके अलावा लेसा के अमौसी क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक पंजीकरण किया गया. इसमें पांच हजार से 25 हजार तक के कुल 10,113 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण करवाया. विद्युत वितरण खण्ड-मलिहाबाद में उपभोक्ताओं ने सबसे ज्यादा लाभ लिया. हाई वैल्यू बिल की श्रेणी में भी 33 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराया, जिसमें सबसे ज्यादा विद्युत उपभोक्ता विद्युत वितरण खण्ड-मोहनलालगंज के हैं.
तीन चरणों में लागू है योजना, 31 जनवरी आखिरी तिथि: उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है. पहले चरण में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक यह योजना लागू रही. अब एक जनवरी से 15 जनवरी तक दूसरा चरण और फिर 16 जनवरी से 31 जनवरी तक तीसरा चरण जारी रहेगा. इन चरणों में उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराकर बिजली सरचार्ज में छूट पा सकते हैं. पहले चरण में सरचार्ज में 100 फीसद की छूट, दूसरे चरण में 80 फ़ीसद और तीसरे चरण में 50 फ़ीसद की छूट मिलेगी. उपभोक्ता अगर ज्यादा से ज्यादा छूट पाना चाहते हैं तो दूसरे चरण में भी उनके लिए पहले चरण से थोड़ा कम सही, लेकिन तीसरे चरण से कहीं ज्यादा मौका है.क्या कह रहे हैं अधिकारी: मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत का कहना है कि एकमुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करने पर अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. इसी का नतीजा है कि लोग एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आ रहे हैं. अब तक लाखों की संख्या में उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपए जो बिजली बिल के रूप में उपभोक्ताओं पर बकाया था वह ऊर्जा विभाग के खाते में आ चुके हैं. अभी योजना चल रही है. उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं और अपने बिल में बड़ी छूट पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का मास्टर स्ट्रोक, यूपी में हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार