ETV Bharat / state

VIDEO: बीच सड़क पर ही गर्लफ्रेंड का गला घोंटने लगा सिरफिरा आशिक, बचाने के लिए चीखती रही छात्रा - CRAZY LOVER ATTACKED GIRL

अमरोहा में एक तरफ प्यार में पागल युवक ने सरेराह युवती की जान लेने की कोशिश, राहगीरों ने बचाई जान

ETV Bharat
बाल बाल बची छात्रा की जान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 3:51 PM IST

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने छात्रा का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की. वहीं छात्रा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और उन्होंने मुश्किल से छात्रा को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया. वहीं आरोपी युवक भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गया. बेहोशी की हालत में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

दरअसल गजरौला इलाके के एक ही गांव के युवक राहुल और छात्रा रहने वाली है. युवती निजी मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की छात्रा है. ग्रामीणों के मुताबिक युवती के गांव का ही युवक उससे पिछले चार सालों से एक तरफा प्रेम करता था. इस बीच उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था. इससे वह नाराज था. शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला किसी काम से आ रही थी. तभी गजरौला-सलेमपुर मार्ग पर सिरफिरे युवक ने छात्रा का स्कूटी रुकवाने के बाद पहले उससे बात की. इस बीच आरोपी ने उसके ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की.

युवक ने युवती पर किया जानलेवा हमला (Video Credit; ETV Bharat)

आरोपी युवक छात्रा को काफी देर तक जमीन पर घसीटता रहा. इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही. गला दबने से छात्रा बेहोश होकर तड़पने लगी. इस बीच शोर सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रा को आरोपी राहुल से बमुश्किल बचाया. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छात्रा को बेहोश देखकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया.

सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर दी. प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा का शव सड़क पर रख परिजनों ने लगाया जाम, सनकी प्रेमी ने चाकू से रेत दिया था गला

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने छात्रा का गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की. वहीं छात्रा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और उन्होंने मुश्किल से छात्रा को आरोपी के कब्जे से छुड़ाया. वहीं आरोपी युवक भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गया. बेहोशी की हालत में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

दरअसल गजरौला इलाके के एक ही गांव के युवक राहुल और छात्रा रहने वाली है. युवती निजी मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की छात्रा है. ग्रामीणों के मुताबिक युवती के गांव का ही युवक उससे पिछले चार सालों से एक तरफा प्रेम करता था. इस बीच उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था. इससे वह नाराज था. शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला किसी काम से आ रही थी. तभी गजरौला-सलेमपुर मार्ग पर सिरफिरे युवक ने छात्रा का स्कूटी रुकवाने के बाद पहले उससे बात की. इस बीच आरोपी ने उसके ही दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की.

युवक ने युवती पर किया जानलेवा हमला (Video Credit; ETV Bharat)

आरोपी युवक छात्रा को काफी देर तक जमीन पर घसीटता रहा. इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही. गला दबने से छात्रा बेहोश होकर तड़पने लगी. इस बीच शोर सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रा को आरोपी राहुल से बमुश्किल बचाया. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छात्रा को बेहोश देखकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया.

सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर दी. प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा का शव सड़क पर रख परिजनों ने लगाया जाम, सनकी प्रेमी ने चाकू से रेत दिया था गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.