लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईएएस-पीसीएस अफसरों के प्रमोशन, सेवा विस्तार और ट्रांसफर का दौर जारी है. अब इस क्रम में योगी सरकार ने आठ पीसीएस अधिकारी को पदोन्नति देकर उनके पदनाम में बदलाव कर दिया है. विजय कुमार, विशेष सचिव ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है. जल्द ही पदोन्नत किए गए अफसर अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे.
जिन अफसरों को पदोन्नति दी गई है, उनमें डॉ. नीतिन बंसल, भानु चंद गोस्वामी, राकेश कुमार मिश्र, रामकांत पांडेय, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश और मानवेन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं. प्रमोशन पाने वाले अफसर 2009 बैच के हैं. अब इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा के सुपरटाइम वेतनमान की सुविधा मिलेगी.
इससे पहले दो दिन पहले ही उप्र सरकार ने IAS अरुणवीर सिंह को छह माह का सेवा विस्तार दिया था. यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह को 7वीं बार सेवा विस्तार दिया गया है. अब वह 30 जून 2025 तक यीडा और जेवर एयरपोर्ट के सीईओ बने रहेंगे. अरुणवीर सिंह सीएम योगी के भरोसेमंद व खास अधिकारियों में शुमार बताए जाते हैं.
4 दिन पहले 14 जनपदों के डीएम सहित 31 आईएएस अधिकारियों का हुआ था तबादला: इसी तरह से 17 जनवरी को प्रदेश के 14 जिलों के डीएम सहित कुल 31 आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए थे. डीएम लखनऊ की जिम्मेदारी निभा रहे सूर्यपाल गंगवार को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया था. अलीगढ़ के डीएम रहे विशाख जी को लखनऊ में जिलाधिकारी की भूमिका दी गई थी. यह सारे तबादले आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के बाद किए गए थे. इसकी वजह से अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई थी.