कौशांबी: जिले में प्रयागराज एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू ठाणे में आभूषण कारोबारी को लूटने की नीयत से हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. वहीं, हत्या में शामिल उसके 2 साथी अभी भी फरार चल रहे हैं.
एसटीएफ के उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि कौशांबी जिले के ग्राम बंधवा रजवर थाना कोतवाली मंझनपुर निवासी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 21 दिसंबर की रात लगभग नौ बजे महाराष्ट्र ठाणे के शाहपुर स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मालिक दिनेश चौधरी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सोनू के अलावा अंकित यादव उर्फ शिन्टू निवासी महमदपुर थाना कोखराज कौशांबी व फैजान निवासी सिरियाकला थाना चरवा, कौशाम्बी फरार हो गए.
ठाणे की पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के बाद एसटीएफ टीम के साथ मिलकर गुरुवार की शाम लगभग चार बजे सोनू को मंझनपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में आरोपी अंकित यादव व फैजान अभी फरार चल रहे हैं. सोनू ने पूछताछ में बताया कि फैजान ने ही लूटने की योजना बनाई थी और जनवरी 2024 से ही आभूषण कारोबारी की रेकी की जा रही थी. आरोपी सोनू पर पहले से ही मंझनपुर थाने में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: कौशांबी में अस्पताल से घर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: कौशांबी में सड़क हादसा; कोहरे के चलते नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत और तीन घायल