उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दो कारों की जबरदस्त टक्कर, 3 लोग घायल, देखिए वीडियो - CARS COLLIDE IN HALDWANI

मुख्य सड़क पर जा रही कार को गली से आती कार ने मारी जोरदार टक्कर, दुर्घटना में तीन लोग घायल, कार सवारों में हुई मारपीट

CARS COLLIDE IN HALDWANI
हल्द्वानी में दो कारों की टक्कर (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 11:01 AM IST

हल्द्वानी: शहर के मुखानी-काठगोदाम रोड पर जगदंबा नगर में हादसा हो गया. यहां पानी के टंकी के पास बुधवार देर रात दो कारों की जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें टकराते हुए काफी दूर तक गईं. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए.

हल्द्वानी में दो कारों की टक्कर: दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया. दरअसल हादसे के बाद कार सवार दोनों लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे. बात हाथापाई तक पहुंच गई. दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया. सड़क पर दोनों तरफ जाम लगने से बड़ी संख्या में वाहन फंस गए थे. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड हटाकर जाम को खुलवाया.

हल्द्वानी में दो कारों की जबरदस्त टक्कर (VIDEO- ETV Bharat)

कारों की टक्कर के बाद लगा जाम: गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुख्य सड़क से तेजी से एक कार जा रही है. तभी बगल से गुजरने वाली स ड़क से एक सफेद रंग की कार मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार देती है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.

पुलिस कर रही हादसे के कारण की जांच: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

Last Updated : Dec 12, 2024, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details