हल्द्वानी: शहर के मुखानी-काठगोदाम रोड पर जगदंबा नगर में हादसा हो गया. यहां पानी के टंकी के पास बुधवार देर रात दो कारों की जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें टकराते हुए काफी दूर तक गईं. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए.
हल्द्वानी में दो कारों की टक्कर: दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया. दरअसल हादसे के बाद कार सवार दोनों लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे. बात हाथापाई तक पहुंच गई. दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया. सड़क पर दोनों तरफ जाम लगने से बड़ी संख्या में वाहन फंस गए थे. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को साइड हटाकर जाम को खुलवाया.