उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में देहरादून डीएम, डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाली कंपनियों किया टर्मिनेट, लेटर जारी - DEHRADUN MUNICIPAL CORPORATION

जिलाधिकारी ने अर्थदंड के साथ ही टर्मिनेशन के दिये निर्देश, जल्द काम शुरू करेगी नई कंपनी

DEHRADUN MUNICIPAL CORPORATION
एक्शन में देहरादून डीएम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2024, 7:23 PM IST

देहरादून: नगर निगम के 73 वार्डों पर मानदंड के तहत कार्य न करने और लचर कार्य प्रणाली पर डीएम ने बड़ी कार्यवाही की है. डीएम ने कंपनियों को टर्मिनेशन लेटर जारी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और निस्तारण के लिए नई कंपनी रखने की कवायद शुरू कर दी गई है. अब तक कम्पनियों पर 25 लाख के अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा चुकी है. साथ ही नई कंपनी आने तक कूड़ा उठान का कार्य करना होगा. ऐसा नहीं करने 85 लाख की जमानती राशि जब्ती के साथ कंपनी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।.

बता दें नगर निगम के 73 वॉर्डो में कार्य कर रही वाटरग्रेस और इकोनवेस्ट द्वारा मानक के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा उठान और निस्तारण न किये जाने के बाद जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित कम्पनियों के खिलाफ अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही टर्मिनेशन जारी करने के निर्देश दिए हैं. पिछले दिनों कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए दिए गए नोटिस के बाद भी सुधार देखने को नही मिल रहा है. जिस पर जिलाधिकारी ने कम्पनी को टर्मिनेशन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. नई कम्पनी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि कम्पनियों द्वारा नई कंपनी आने तक कूड़ा उठान का कार्य करना होगा, यदि ऐसा नही करेंगे तो सम्बन्धित कम्पनियों की 85 लाख की जमानती राशि जब्त की जाएगी. साथ ही कंपनी को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.

पढ़ें-देहरादून नगर निगम ने कूड़ा उठान का शुल्क किया तय, लिस्ट देखकर जानें किसे देना पड़ेगा कितना पैसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details