पटना :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का दूसरे चरण में फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं. 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न जिलों में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम करेंगे. पार्टी की तरफ से दूसरे चरण के लिए जिलों का चयन कर लिया गया है. तेजस्वी यादव 11 जिलों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल :तेजस्वी यादव के कार्यक्रम का शेड्यूल इस तरीके से है. दिनांक 16 अक्टूबर को बांका, 17 अक्टूबर को जमुई, 18 अक्टूबर को मुंगेर, 19 अक्टूबर को खगड़िया, 20 अक्टूबर को बेगूसराय, 21 अक्टूबर को लखीसराय /शेखपुरा, 22 अक्टूबर को नवादा, 23 अक्टूबर को नालंदा, 24 अक्टूबर को जहानाबाद /अरवल, 25 अक्टूबर को गया तथा 26 अक्टूबर को संगठन जिला टेकारी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
सभी जिलों को दी गई सूचना :राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी किये गये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की सूचना सभी जिला अध्यक्ष को भेज दी गई है. उसी अनुसार जिन जिलों में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसकी तैयारी चल रही है. इसमें यह भी बताया कि आगे का कार्यक्रम की सूचना बाद में दी जाएगी.
10 सितंबर से तेजस्वी की पहली यात्रा: बता दें कि कार्यकर्ता संवाद यात्रा के पहले चरण में तेजस्वी यादव ने 10 सितंबर को समस्तीपुर से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. अपनी यात्रा की शुरुआत तेजस्वी यादव मिथिलांचल से शुरू किये थे. समस्तीपुर के बाद 12 और 13 सितंबर को दरभंगा में, 13-14 को मधुबनी यात्रा का अगला पड़ाव रहा और 15-16 को मुजफ्फरपुर में यात्रा हुई थी. इसी यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद की सरकार बनने के बाद मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल विकास अथॉरिटी (MDA) का गठन किया जाएगा.