लखीसराय : बिहार के लखीसराय में 23 जनवरी को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ गैंग रेप की वारदात हुई. पीड़िता की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों कोहराम मच गया.
बुजुर्ग महिला से गैंगरेप, आज मौत : परिजन गैंगरेप में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं, वहीं मौके पर पहुंचे एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सिगरेट नहीं देने पर दबंगों ने की थी बर्बरता : इस मामले में अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि 23 जनवरी के देर रात सिगरेट नहीं देने पर दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा था . घर से दूर लेजाकर गैंगरेप किया.
इलाज के दौरान हुई मौत : पिटाई से जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. खुद एसपी अजय कुमार ने मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर हत्या की धारा और जोड़ी जा रही है.
"इस मामले में कार्रवाी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आज जो मौत हुई है उसके लिए आरोपियों पर एक धारा और जोड़ी जा रही है. हत्या की धारा जोड़ी जा रही है. हम कारर्वाई जारी रखे हुए हैं."- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय
ये भी पढ़ें-