हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर आदिल राशिद ने विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था.
कोहली 11वीं बार राशिद के हुए शिकार
कोहली अपना 73वां वनडे अर्धशतक बनाने के बाद बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन राशिद की तेज लेग स्पिन ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करा दिया. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11वीं बार था जब राशिद ने कोहली को आउट किया.
Virat Kohli 52 vs England 2025 highlights
— Abhinav (@TotalKohli) February 12, 2025
pic.twitter.com/qVjYG5fj0F
सीरीज में लगातार दूसरी बार राशिद ने कोहली को आउट किया
सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में एक बार फिर कोहली के बैट का हल्का किनारा लगा, क्योंकि आदिल की गेंद लेग स्टंप से तेजी से मुड़ी और विकेटकीपर फिल साल्ट के दस्तानों में समा गई. नतीजतन, कोहली को 52 (55) रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा और मौजूदा सीरीज में राशिद के खिलाफ लगातार दूसरी बार आउट हुए. इससे पहले, छह महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भी कोहली इसी तरह आउट हुए थे, जिसमें उन्होंने ने सिर्फ 5 रन बनाए थे.
कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
बता दें कि आदिल राशिद ने वनडे की दस पारियों में कोहली को पांचवी बार आउट किया है. इसके अलावा राशिद ने 4 बार टेस्ट में और 2 बार टी20 में कोहली को किया है. यह 11वीं बार था जब कोहली, राशिद की शिकार हुए. इसके साथ आदिल, टिम साउथी और जोश हेजलवुड के साथ कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए.