नई दिल्ली: 1984 सिख दंगों के मामले में कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी माना है. इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने कहा है, "आज सिख समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है. सिख समुदाय के इंसाफ के लिए अब जांच आगे बढ़ रही है. 1984 के सिख दंगों के कत्लेआम करने वाले सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी माना है. सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सरस्वती विहार के दो सिखों के कत्ल के मामलों में 40 साल बाद न्याय मिला है. देर ही सही पर न्याय मिला है. वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिन्होंने सिख दंगों के मामले में कमीशन बनाया. जिसका परिणाम है कि थानों में धूल खा रही फाइलें निकाली गई और उन पर कार्रवाई शुरू हुई."
भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने गांधी परिवार को घेरा :वहीं, भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कोर्ट ने सरस्वती विहार में जो कत्ल हुआ था सज्जन कुमार को उसका गुनहगार ठहराया है. आज एक-एक करके सारे पाप सामने आ रहे हैं. लगातार गांधी परिवार और कांग्रेस सरकार सज्जन कुमार जैसे नेताओं को बचाती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने विशेष तौर पर कमेटी बनाकर दोषी लोगों को जेल में डालने का काम किया और सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है."
ये भी पढ़ें :