ETV Bharat / state

1984 सिख दंगे में कोर्ट द्वारा सज्जन कुमार दोषी करार दिए जाने पर भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया - BJP LEADER REACTION ON SAJJAN KUMAR

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग और विधायक मनजिंदर सिरसा ने दी प्रतिक्रिया

सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग की प्रतिक्रिया
सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग की प्रतिक्रिया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2025, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: 1984 सिख दंगों के मामले में कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी माना है. इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने कहा है, "आज सिख समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है. सिख समुदाय के इंसाफ के लिए अब जांच आगे बढ़ रही है. 1984 के सिख दंगों के कत्लेआम करने वाले सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी माना है. सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सरस्वती विहार के दो सिखों के कत्ल के मामलों में 40 साल बाद न्याय मिला है. देर ही सही पर न्याय मिला है. वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिन्होंने सिख दंगों के मामले में कमीशन बनाया. जिसका परिणाम है कि थानों में धूल खा रही फाइलें निकाली गई और उन पर कार्रवाई शुरू हुई."

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग का कांग्रेस पर हमला (ETV BHARAT)
भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने गांधी परिवार को घेरा (ETV BHARAT)

भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने गांधी परिवार को घेरा :वहीं, भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कोर्ट ने सरस्वती विहार में जो कत्ल हुआ था सज्जन कुमार को उसका गुनहगार ठहराया है. आज एक-एक करके सारे पाप सामने आ रहे हैं. लगातार गांधी परिवार और कांग्रेस सरकार सज्जन कुमार जैसे नेताओं को बचाती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने विशेष तौर पर कमेटी बनाकर दोषी लोगों को जेल में डालने का काम किया और सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है."

ये भी पढ़ें :

1984 सिख विरोधी दंगा: सरस्वती विहार मामले में सज्जन कुमार दोषी करार

1984 सिख विरोधी दंगे के मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ फोरेंसिक अधिकारी के बयान दर्ज

1984 सिख विरोधी दंगे मामले में कमलनाथ के खिलाफ SIT को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का मिला समय - 1984 anti Sikh riots case

नई दिल्ली: 1984 सिख दंगों के मामले में कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी माना है. इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने कहा है, "आज सिख समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है. सिख समुदाय के इंसाफ के लिए अब जांच आगे बढ़ रही है. 1984 के सिख दंगों के कत्लेआम करने वाले सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी माना है. सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सरस्वती विहार के दो सिखों के कत्ल के मामलों में 40 साल बाद न्याय मिला है. देर ही सही पर न्याय मिला है. वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिन्होंने सिख दंगों के मामले में कमीशन बनाया. जिसका परिणाम है कि थानों में धूल खा रही फाइलें निकाली गई और उन पर कार्रवाई शुरू हुई."

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग का कांग्रेस पर हमला (ETV BHARAT)
भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने गांधी परिवार को घेरा (ETV BHARAT)

भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने गांधी परिवार को घेरा :वहीं, भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "कोर्ट ने सरस्वती विहार में जो कत्ल हुआ था सज्जन कुमार को उसका गुनहगार ठहराया है. आज एक-एक करके सारे पाप सामने आ रहे हैं. लगातार गांधी परिवार और कांग्रेस सरकार सज्जन कुमार जैसे नेताओं को बचाती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने विशेष तौर पर कमेटी बनाकर दोषी लोगों को जेल में डालने का काम किया और सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है."

ये भी पढ़ें :

1984 सिख विरोधी दंगा: सरस्वती विहार मामले में सज्जन कुमार दोषी करार

1984 सिख विरोधी दंगे के मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ फोरेंसिक अधिकारी के बयान दर्ज

1984 सिख विरोधी दंगे मामले में कमलनाथ के खिलाफ SIT को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का मिला समय - 1984 anti Sikh riots case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.